• Sun. May 25th, 2025 12:00:31 AM

परंपरागत उत्साह और धर्म भावना से प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में 90 कि.मी. की कांवड़ यात्रा संपन्न

31/07/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान के नेतृत्व में 29 जुलाई को खण्डवा के रामेश्वर कुंड के पवित्र जल लेकर आरंभ हुई कांवड़ यात्रा का आज 31 जुलाई को औंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग पहंुचने और औंकारेश्वर महादेव और ममलेश्वर महादेव के पूजन अर्चन के साथ समापन हो गया। श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने रामेश्वर कुंठा का पुनीत जल अर्पित करते हुए प्रदेश में सुख शांति और जन जन की समृद्धि की कामना की। 75 कि.मी. की पैदल कांवड यात्रा में श्री नंदकुमारसिंह चौहान सपरिवार शामिल रहे।
कांवड यात्रा का रात्रि मुकाम 29 जुलाई को देश गांव में हुआ जहां चैपाल पर अध्यात्म चर्चा के साथ केन्द्र और राज्य की उपलब्धियों से जनता रूबरू हुई। अगले दिन 30 जुलाई को यात्रा का पड़ाव सनावद में हुआ जहां प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस भी यात्रा में सहयात्री बनी। साथ में खण्डवा और बुरहानपुर जिलो के सभी विधायक, जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। इनमें श्री देवेन्द्र वर्मा, श्री लोकेन्द्रसिंह तोमर, श्रीमती योगिता बोरकर, श्री हितेन्द्र सोलंकी की उपस्थिति तीनों दिन उल्लेखनीय रही। 10 हजार कावंडियों के साथ यात्रा निकालने का यह श्री नंदकुमारसिंह चौहान का आठवां वर्ष है।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *