• Sat. Sep 28th, 2024

भारत ने कनाडा से राजनयिकों की संख्‍या कम करने के लिए फिर कहा

भारत ने कनाडा से राजनयिकों की संख्‍या कम करने के लिए फिर कहा
Canada

भारत ने देश में कनाडा के राजनायिकों की संख्या कम किये जाने की बात फिर दोहराई है। भारत का कहना है कि दोनों देशों में राजनायिकों की समान संख्या होनी चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज नई दिल्‍ली में कहा कि देश में कनाडा के राजनायिकों की अधिक संख्‍या और अंदरूनी मामलों में उनके लगातार हस्तक्षेप को देखते हुए भारत ने कनाडा में भारत के राजनायिकों की समान संख्या की मांग की है।

अफगानिस्तान के दूतावास को बंद किये जाने के सवाल पर श्री बागची ने कहा कि नई दिल्‍ली में अफगान दूतावास चल रहा है। उन्होंने कहा कि भारत, नई दिल्‍ली में दूतावास में तथा मुंबई और हैदराबाद में वाणिज्य दूतावास में कार्यरत अफगान राजनायिकों के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि काफी लम्बे समय से भारत में अफगानिस्तान का राजदूत नहीं है और बड़ी संख्या में अफगानिस्तान के राजनायिकों ने हाल में भारत छोड दिया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारत में बड़ी संख्‍या में पढ़ रहे अफगानिस्‍तान के विद्यार्थियों और अन्य नागरिकों को आवश्यक राजनयिक सहयोग मिलता रहेगा। उन्‍होंने आश्वासन दिया कि भारत अफगानिस्तान के लोगों को सहायता देना जारी रखेगा।
====================================Courtesy======================
भारत ने कनाडा से राजनयिकों की संख्‍या कम करने के लिए फिर कहा
Canada

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *