विशेष सीबीआई अदालत ने नौकरी के बदले कथित जमीन घोटाला मामले में लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को जमानत दी
laluyadav,rabridevi,tejasviyadavFILE PIC
सीबीआई मामलों से सम्बद्ध दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल की सांसद मीसा भारती को नौकरी के बदले कथित जमीन घोटाला मामले में जमानत दे दी है। अदालत ने उनके खिलाफ आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद इस महीने की 22 तारीख को उन्हें बुलाया था। प्रत्येक आरोपी से 50 हजार रुपये का निजी मुचलका भरने को कहा गया। मामले की अगली सुनवाई इस महीने की 16 तारीख को होगी। अदालत ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि वह इस मामले में सभी अभियुक्तों को आरोपपत्र की प्रति उपलब्ध कराए।
=========================================Courtesy===============
विशेष सीबीआई अदालत ने नौकरी के बदले कथित जमीन घोटाला मामले में लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को जमानत दी