• Sat. Jun 1st, 2024

भारत ने आठवी बार जीता एशिया कप -फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया

भारत ने आठवी बार जीता एशिया कप -फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया
AsiaCup,AsianCup2023,cricket,rohitsharma,viratkohliएशिया कप क्रिकेट के फाइनल में कोलंबो में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया दिया है। श्रीलंका की पूरी टीम 15 ओवर दो गेंदों में ही 50 रन पर सिमट गई भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए। 51 रन के लक्ष्य को भारत ने महज छह ओवर और एक गेंद में ही पूरा कर लिया।

इशान किशन 18 गेंद पर 23 रन और शुभमन गिल 19 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की खराब गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 5 बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। केवल दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज के अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट चटकाया। शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज को मैन आँफ द मैच दिया गया।
================================Courtesy==========================
भारत ने आठवी बार जीता एशिया कप -फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया
AsiaCup,AsianCup2023,cricket,rohitsharma,viratkohli

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *