• Mon. Nov 25th, 2024

सम्मेलन में वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन का शुभारंभ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशों से मिश्रित ईंधन के क्षेत्र में मिलकर काम करने का आह्वान किया

सम्मेलन में वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन का शुभारंभ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशों से मिश्रित ईंधन के क्षेत्र में मिलकर काम करने का आह्वान किया
Bharat,PrimeministerofBharat,G20,narendramodi

भारत ने आज नई दिल्‍ली में जी-20 शिखर सम्‍मेलन में वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन की शुरूआत की। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस गठबंधन का शुभारम्‍भ किया। अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन, अर्जेंटिना के राष्‍ट्रपति एलबर्टो फर्नांडीज, बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियेन लूंग, ब्राजील के राष्‍ट्रप‍ति लुइस इनाकियो लूला डा सिल्‍वा तथा अन्य गणमान्‍य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्‍थित थे। इससे पहले जी-20 सत्र में श्री मोदी ने मिश्रित ईंधन के क्षेत्र में सभी देशों की मिलकर काम करने की जरूरत पर बल दिया। उन्‍होंने कहा कि भारत का प्रस्‍ताव पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिलाने की पहल को वैश्‍विक स्‍तर पर ले जाने का है। प्रधानमंत्री ने वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन में शामिल होने के लिए सभी देशों को आमंत्रित किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत उन देशों में हैं जहां बडे स्‍तर पर सौर क्रांति चल रही है। भारत के लाखों किसानों ने प्राकृतिक खेती को अपनाया है। उन्‍होंने कहा कि मानव स्‍वास्‍थ्‍य की सुरक्षा के साथ-साथ मृदा और पृथ्‍वी के संरक्षण की दिशा में यह एक बडा अभियान है। श्री मोदी ने कहा कि भारत ने पर्यावरण अनुकूल हाइड्रोजन के उत्पादन को बल देने के लिए राष्‍ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन भी शुरू किया है। उन्होंने कहा कि भारत की जी-20 की अध्‍यक्षता में भारत ने वैश्विक हाइड्रोजन तंत्र तैयार करने के लिए भी कई महत्‍वपूर्ण कदम उठाये हैं। प्रधानमंत्री ने पर्यावरण और जलवायु पर्यवेक्षण के लिए जी-20 उपग्रह मिशन शुरू करने का भी प्रस्‍ताव किया। उन्‍होंने कहा कि भारत के चन्‍द्रयान मिशन से उपलब्‍ध जानकारी पूरी मानवता के लिए लाभदायक होगी। श्री मोदी ने कहा कि इससे उपलब्‍ध जलवायु और मौसम संबंधी आकडें सभी देशों विशेषकर अल्‍प विकसित और विकासशील देशों के साथ साझा किये जायेंगे। प्रधानमंत्री ने इस पहल में शामिल होने के लिए जी-20 के सभी देशों को आमंत्रित किया।
======================================Courtesy========================
सम्मेलन में वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन का शुभारंभ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशों से मिश्रित ईंधन के क्षेत्र में मिलकर काम करने का आह्वान किया
Bharat,PrimeministerofBharat,G20,narendramodi

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *