प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने भारत की जी-20 अध्यक्षता की सराहना की; सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए अमेरिकी समर्थन की पुष्टि
bharat,PrimeMinisterofBharat,narendramodi,jobiden,G20प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल अपने सरकारी आवास पर अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने आर्थिक सहयोग और भारत और अमरीका के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की। श्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों देशों की मैत्री वैश्विक कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी। बैठक के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में दोनों नेताओं ने भारत-अमरीका की रणनीतिक साझेदारी को नया रूप देने का कार्य जारी रखने पर सहमति व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन ने मुक्त, समावेशी और मजबूत हिंद-प्रशांत को समर्थन देने के लिए क्वॉड के महत्व को रेखांकित किया। राष्ट्रपति बाइडन ने जी-20 की भारत की अध्यक्षता की सराहना करते हुए कहा कि भारत ने जी-20 को महत्वपूर्ण परिणाम देने का मंच बनाया है।
वक्तव्य के अनुसार दोनों नेताओं ने जी-20 के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई और विश्वास व्यक्त किया कि जी-20 के नई दिल्ली शिखर सम्मेलन के निष्कर्ष सतत विकास को आगे बढ़ाने, बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और विकास बैंकों को बढ़ावा देने के साझा लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक होंगे। राष्ट्रपति बाइडन ने भारत की स्थाई सदस्यता के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार का समर्थन किया। इस संदर्भ में उन्होंने 2028-29 में सुरक्षा परिषद में अस्थाई सदस्यता की भारत की उम्मीदवारी का एक बार फिर समर्थन किया।
श्री बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव में चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक भेजने की ऐतिहासिक उपलब्धि और भारत के पहले सौर-मिशन आदित्य एल-1 के सफल प्रक्षेपण पर बधाई दी।
===================================Courtesy======================
प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने भारत की जी-20 अध्यक्षता की सराहना की; सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए अमेरिकी समर्थन की पुष्टि
bharat,PrimeMinisterofBharat,narendramodi,jobiden,G20