• Thu. Sep 19th, 2024

ग्रीन गणेश अभियान-2017 का शुभारंभ सभी मास्टर ट्रेनर्स एवं मूर्तिकारों को प्रशिक्षण कार्यक्रम से किया

भोपाल : सोमवार, जूलाई 10, 2017
एप्को के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अनुपम राजन ने आज ग्रीन गणेश अभियान-2017 का शुभारंभ सभी संभागीय मुख्यालयों के एनजीसी-मास्टर ट्रेनर्स तथा प्रमुख मूर्तिकारों के प्रशिक्षण कार्यक्रम से किया। प्रशिक्षण में सभी संभाग के दो-दो मास्टर ट्रेनर और चार-चार मूर्तिकार शामिल हुए।

राजन ने मूर्तिकारों से सामान्य मिट्टी एवं प्राकृतिक रंगों का उपयोग कर छोटे आकार की मूर्तियाँ बनाकर विक्रय करने का अनुरोध किया। श्री राजन ने कहा कि पीओपी और रासायनिक रंगों से बनायी गयी बड़े आकार की मूर्तियों के विसर्जन के गंभीर दुष्प्रभाव हमारी नदी, तालाब, झील आदि पर पड़ते हैं। दुष्प्रभाव से विषाक्त पानी वनस्पति, पशु-पक्षी और मानव स्वास्थ्य के लिये काफी हानिकारक हो जाता है।

प्रथम तकनीकी सत्र में प्रतिभागियों को पीओपी से बनने वाली मूर्तियों के सामाजिक एवं पर्यावरणीय प्रभाव, मिट्टी से मूर्ति-पर्यावरणीय समाधान, ग्रीन गणेश अभियान में मास्टर ट्रेनर्स तथा मूर्तिकारों की भूमिका, प्रदेश में पाई जाने वाली 7 प्रकार की मिट्टी और मूर्ति बनाने के लिये इनके उपयोग में मिलायी जाने वाली चीजें, मिट्टी की तैयारी आदि की जानकारी दी।

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *