प्रधानमंत्री श्री मोदी मैन विद अ विजन और मैन ऑन अ मिशन हैं – मुख्यमंत्री चौहान
shivrajsarkar,madhyapradeshnews,todayindia,todayindianews,todayindia24सवा सौ करोड़ भारतवासियों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने का क्रांतिकारी नवाचार है मन की बात
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के मन की बात पर आधारित पुस्तकों का किया विमोचन
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश की धारा को विकासवाद की ओर मोड़ा – केन्द्रीय मंत्री श्री ठाकुर
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संपूर्ण विश्व इस बात पर एकमत है कि “यह भारत का दौर है। समस्या कोई भी हो, सारा विश्व समाधान के लिए भारत की ओर देखने लगा है।” यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व क्षमता से संभव हुआ है। पिछले 9 वर्षों के छोटे से अंतराल में भारत कुछ नहीं कर सकता से भारत ही कर सकता है की भावना सम्पूर्ण विश्व में व्याप्त हुई है। यह भारत का सौभाग्य है कि हमें प्रधानमंत्री श्री मोदी का नेतृत्व और मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी मैन विद अ विजन-मैन ऑन अ मिशन हैं। उन्होंने वर्ग विशेष के तुष्टिकरण की जगह हर हितग्राही के संतुष्टिकरण की नीति के क्रियान्वयन के लिए टारगेटिंग 100 प्रतिशत सैचुरेशन का लक्ष्य रखा। सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की भावना जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन और फोकस ऑन डायरेक्ट कम्युनिकेशन प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व की विशेषताएं हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रधानमंत्री श्री मोदी की मन की बात पर आधारित सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास पुस्तक के भाग 2 और भाग 3 के विमोचन अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय सूचना-प्रसारण, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के विषय पर केन्द्रित मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी मन की बात से लोगों की चिंताओं और आकांक्षाओं से सीधे जुड़ते हैं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सवा सौ करोड़ भारतवासियों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने का क्रांतिकारी नवाचार मन की बात आज देश के जन-जन की बात बन चुकी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी अपनी सोच, अपने विचार और विजन को बहुत सहजता से समझा देते हैं। किसान हो या इंजीनियर, वैज्ञानिक हो या लेखक, छात्र हो या शिक्षक, आमजन हो या राजनेता, श्रोताओं का कोई भी समूह उनके साथ ऐसे जुड़ जाता है, मानो वे उन्हीं में से एक हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी मन की बात से लोगों की चिंताओं और आकांक्षाओं से सीधे जुड़ते हैं।
प्रधानमंत्री जी की पुस्तकों का भोपाल में विमोचन होना हमारा सौभाग्य – मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सीधा संवाद, समावेशिता और भागीदारी, एकता और राष्ट्रीय पहचान, प्रेरणा और उत्साहवर्धन, सरकारी नीतियों तथा योजनाओं के बारे में जागरूकता, पारदर्शिता और जवाबदेही, डिजिटल पहुंच का विस्तार मन की बात के प्रमुख आयाम हैं। इसके माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण सहित अनेक सामाजिक मुद्दों पर देश के जन-जन से चर्चा की गई है। मन की बात देश के विभिन्न क्षेत्रों की परम्पराओं, त्यौहारों और प्रथाओं पर प्रकाश डालकर भारत की समृद्ध विरासत को भी प्रदर्शित करती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को पुस्तक के अध्ययन के लिए प्रेरित किया तथा पुस्तकों के विमोचन के लिए भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश को चुनने के लिए आभार माना।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सबसे तेजी से बढ़ने वाले राज्यों में शामिल हुआ – केन्द्रीय मंत्री श्री ठाकुर
केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सबसे तेजी से बढ़ने वाले राज्यों में शामिल हुआ है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के भाषणों के संग्रह के दोनों खंड शोधार्थियों, विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी हैं, इनसे सभी को कुछ न कुछ सीखने को मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश की धारा को विकासवाद की ओर मोड़ा है। समतामूलक समाज का निर्माण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मातृभाषा पर बल, चंद्रयान की सफलता, 18 करोड़ 50 लाख लोगों का गरीबी रेखा से बाहर निकलना, प्रधानमंत्री श्री मोदी की नीतियों का ही परिणाम है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के 86 भाषण खंड 2 में और 80 भाषण खंड 3 में संग्रहित हैं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के भाषणों पर केन्द्रित सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के खंड 2 और खंड 3 काविमोचन किया। खंड 2 में प्रधानमंत्री श्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के दूसरे वर्ष अर्थात जून 2020 से मई 2021 तक के 86 भाषणों का संग्रह है। यह संग्रह आत्मनिर्भर भारत, सिटीजन-फर्स्ट गवर्नेंस, कोविड-19 और बदलता विश्व, उदीयमान भारत, जय जवान-जय किसान-जय विज्ञान, टेक इंडिया-न्यू इंडिया, हरित भारत- ओजस्वी-स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत-सक्षम भारत, शाश्वत भारत-आधुनिक भारत और मन की बात के दस खंडों में विभाजित है।
खंड 3
खंड 3 में प्रधानमंत्री श्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के तीसरे वर्ष अर्थात जून 2021 से मई 2022 तक के 80 भाषणों का संग्रह है। पुस्तक में स्टार्टअप इंडिया, सुशासन सबका प्रयास, स्वास्थ्य पर बदलता विश्व, उदीयमान भारत, छोटा किसान बने देश की शान, नारी शक्ति-राष्ट्र शक्ति, खेलो इंडिया-फिट इंडिया, शाश्वत भारत और मन की बात नाम से 9 खंड हैं। यह पुस्तकें हर भारतीय के मन में राष्ट्र प्रथम की भावना को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाने के भाव जगाती है। कार्यक्रम में खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग तथा अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि और विद्यार्थी उपस्थित थे।
==========================================================================
प्रधानमंत्री श्री मोदी मैन विद अ विजन और मैन ऑन अ मिशन हैं – मुख्यमंत्री चौहान
shivrajsarkar,madhyapradeshnews,todayindia,todayindianews,todayindia24