10/07/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक डॉ. लक्ष्य भारद्वाज ने गांव के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए एम.बी.बी.एस. प्रवेश प्रक्रिया में किए जा रहे संशोधनों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों की उपस्थिति बढ़ेगी और जनता को उपचार की सुविधा और सुलभ होगी।
उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने प्रवेश नियमों में संशोधन करते हुए बताया है कि एमबीबीएस करने के पश्चात चिकित्सक को एक वर्ष तक ग्रामीण क्षेत्र में सेवा करना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर उसे 10 लाख रूपए सरकार को लौटाना पड़ेगे। पूर्व में नियम का उल्लंघन करने वाले को 5 लाख रूपए लौटाने की बाध्यता थी। साथ ही एडमिशन दिए जाने के बाद यदि सीट खाली छोड़ दी जाती है तो सीट लीविंग बाॅड भी इस वर्ष से पांच लाख रूपए की जगह 10 लाख रूपए किया जा रहा है। सरकार इन संशोधनों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है। अब आॅनलाईन काउंसलिंग 22 जुलाई से आरंभ हो रही है।