• Sat. Sep 7th, 2024

बंटाढार और करप्शननाथ बताएं, मध्यप्रदेश को कितना पैसा देती थी कांग्रेस की सरकारः अमित शाह

बंटाढार और करप्शननाथ बताएं, मध्यप्रदेश को कितना पैसा देती थी कांग्रेस की सरकारः अमित शाह
amitshah,madhyapradeshnews,todayindia,todayindianews*केंद्रीय गृहमंत्री ने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा- देश में नंबर-1 है मध्यप्रदेश का पार्टी संगठन*

इंदौर। प्रधानमंत्री मोदी जी और शिवराज जी के नेतृत्व वाली भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने मध्यप्रदेश के गांव-गांव, नगर-नगर और हर गली-मोहल्ले तक विकास को पहुंचाया है। मि.बंटाढार और करप्शननाथ प्रदेश की जनता को यह बताएं कि 2004 से 2014 तक जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो मध्यप्रदेश को कितना पैसा देते थे? कांग्रेस की सरकार महज 2 लाख करोड़ रुपये देती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार 9 सालों से मध्यप्रदेश को 7.5 लाख करोड़ रुपये दे रही है। रेलवे और राजमार्गों के विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपये अलग से दिए हैं। ग्वालियर एयरपोर्ट के विस्तार, रीवा में नए एयरपोर्ट, जबलपुर में नए टर्मिनल, 4000 तालाब और कुल मिलाकर एक हजार मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट के लिए पैसे दिए हैं। भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार मध्यप्रदेश को देश का नंबर-1 राज्य बनाएगी। यह बात केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने रविवार को इंदौर में आयोजित बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने भी संबोधित किया।

*देवी अहिल्याबाई के काम को आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री मोदी जी*
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि इंदौर की धरती पर मैं सबसे पहले देवी अहिल्याबाई को प्रणाम करता हूं, जिन्होंने गुलामी के अवशेषों को मिटाने और भारतीय संस्कृति तथा धर्म की पुर्नस्थापना के लिए अभियान चलाया। उन्होंने तीर्थों का जीर्णोद्धार किया, इसीलिए हर तीर्थ के साथ उनका नाम जुड़ा है। उनके इस काम को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के लिए सालों से संघर्ष चल रहा था। बीते 550 सालों में न जाने कितने लोग इस संघर्ष में शहीद हो गए। रामलला टेंट में विराजे थे और कांग्रेस इस मामले को सालों से लटका, अटका और भटका रही थी। प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार बनने के बाद इस मामले को न्यायलयीन प्रक्रिया के माध्यम से सुलझाया गया और अदालत का जब आदेश आया, तो मोदी जी ने राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर का भूमिपूजन किया। उज्जैन का महाकाल महालोक हो, काशी का विश्वनाथ कॉरीडोर हो, चाहे सोमनाथ का मंदिर फिर से बनाना हो, मोदी जी ने हमारे तीर्थों का उद्धार किया है।

*भाजपा गरीबों के दिलों की धड़कन, मोदी जी बने मसीहा*
श्री अमित शाह ने कहा कि देश में 70 सालों तक कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद गरीबों के लिए जो काम हुए हैं, उनके कारण ही आज भाजपा गरीबों के दिलों की धड़कन और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा बन गए हैं। मध्यप्रदेश में जब कमलनाथ की सरकार थी, तो उस सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्र किसानों के नाम नहीं भेजे। फिर शिवराज जी की सरकार बनी और 10 दिनों में पात्र किसानों की सूची पहुंचा दी गई। आज प्रदेश के 91.90 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है। 60.22 लाख घरों में नल कनेक्शन दिए हैं, 3.6 करोड़ गरीबों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिल रहा है। 80 लाख घरों में शौचालय बनाए गए हैं। 1.2 करोड़ परिवारों के लिए प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो अनाज मोदी जी की सरकार दे रही है और शिवराज जी की सरकार उसे घर तक पहुंचा रही है। 11 लाख बहनों को उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन मिले हैं और 53 लाख प्रधानमंत्री आवास के लिए सवा दो लाख करोड़ रुपये हितग्राहियों के खातों में पहुंचाए गए हैं।

*कमलनाथ सरकार ने दिला दी थी बंटाढार युग की याद*
श्री शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार 15 महीने चली और इस दौरान कमलनाथ ने उन 51 योजनाओं को बंद कर दिया था, जो गरीबों के लिए बनी थीं। उन योजनाओं का पैसा दूसरे प्रोजेक्ट में लगा दिया, ताकि ठेकेदारों से कमीशन खाया जा सके। कमलनाथ सरकार प्रदेश में कोई इंडस्ट्री नहीं लाई, लेकिन तबादला उद्योग शुरू कर दिया। उस सरकार ने क्लास वन अफसरों के 18000 तबादले किए और बंटाढार युग की याद दिला दी। श्री शाह ने कहा कि 2003 में भाजपा की सरकार बनी और पहले शिवराज जी तथा बाद में शिवराज जी और मोदी जी की जोड़ी ने एक बीमारू राज्य को विकसित राज्य बना दिया। हर गांव और हर घर में बिजली पहुंचाई तथा सिंचाई का रकबा बढ़ाया। सरकार गेहूं, चावल और मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी कर रही है। श्री अमित शाह जी ने सवाल करते हुए कहा कि श्रीमान बंटाढार और करप्शननाथ जी बताइए आप मध्यप्रदेश में कितना बजट छोड़कर गए थे? आप मध्यप्रदेश में 23 हजार करोड़ का बजट छोड़कर गए थे और 2023 में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने इसे 3.14 लाख करोड़ तक पहुंचा दिया है। सर्वशिक्षा अभियान का बजट 8 गुना बढ़ा है, एससी, एसटी और ओबीसी का बजट 60 गुना बढ़ा है। औद्योगिक विकास दर जो उस समय माइनस में रहती थी, अब 24 प्रतिशत है। कृषि विकास दर 18 प्रतिशत पर पहुंच गई है और हाईवे 4 हजार किलोमीटर से बढ़कर 13 हजार किलोमीटर पर पहुंच गए हैं। कांग्रेस के समय में समर्थन मूल्य पर सिर्फ 4 लाख टन गेहूं खरीदा जाता था, शिवराज सरकार ने पिछले साल 70 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है। उस समय 95 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी जाती थी, शिवराज सरकार ने 46 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी है। कांग्रेस के समय में हर साल प्रदेश में 620 डॉक्टर तैयार होते थे, आज 4000 डॉक्टर हर साल तैयार हो रहे हैं और मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में भी हो रही है।

*मोदी जी ने दुनिया में बुलंद किया भारत का झंडा*
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार ने 9 सालों में दुनिया में भारत का झंडा बुलंद किया है। मोदी जी जहां जाते हैं, वहां मोदी-मोदी के नारे लगते हैं। ये नारे मोदी जी के लिए नहीं, बल्कि मालवा की धरती, मध्यप्रदेश और भारत के लिए लगते हैं। मोदी जी ने देश को सुरक्षित बनाया है। सोनिया-मनमोहन की सरकार के समय पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया आते थे और बेकसूर लोगों को गोली मारकर चले जाते थे। वह सरकार उफ तक नहीं करती थी। आप सभी के वोटों से देश में नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनी। लेकिन पाकिस्तान भूल गया था कि देश में अब सोनिया-मनमोहन की सरकार नहीं है। आतंकियों ने उड़ी और पुलवामा में हमारे जवानों पर हमला किया, मोदी सरकार ने 15 दिनों के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके आतंकियों की उनके घर में घुसकर धज्जियां उड़ा दी। कांग्रेस 70 सालों तक धारा 370 को गोदी में रखकर पालती रही। मोदी जी की सरकार ने धारा 370 हटा दी। उस समय कांग्रेस, यूपीए और अन्य दलों ने मिलकर इसका विरोध किया था। क्या ऐसी कांग्रेस को कोई वोट दे सकता है?

*प्रदेश में फिर कमल खिलाने, मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें*
श्री अमित शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर मैं स्व. कुशाभाऊ ठाकरे और स्व. राजमाता जी को भी प्रणाम करता हूं। आज मध्यप्रदेश का पार्टी संगठन देश का नं.-1 संगठन है और इसे गढ़ने में स्व. कुशाभाऊ ठाकरे ने दधीचि की तरह अपनी अस्थियां गला दीं, तो राजमाता जी राजघराने की मर्यादा लांघकर गांव-गांव और गली-गली घूमीं। श्री शाह ने कहा कि मैं प्रदेश की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने 2014 तथा 2019 के चुनाव में भाजपा की झोली वोटों से भर दी और 15 महीनों को छोड़कर 2003 के बाद से प्रदेश में लगातार भाजपा की सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं और आज मालवा की धरती से हम अपने चुनाव अभियान की शुरूआत कर रहे हैं। इंदौर के बाद ऐसे ही कार्यकर्ता सम्मेलन पूरे प्रदेश में होंगे। श्री शाह ने कहा कि आप सभी यहां से यह संकल्प लेकर जाएं कि हम परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे और 2023 में रिकॉर्ड बहुमत से प्रदेश में भाजपा की सरकार तथा 2024 में मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। 2019 के लोकसभा चुनाव में एक सीट कम रह गई थी, लेकिन इस बार पूरी 29 सीटों पर कमल खिलाएंगे।

*प्रदेश को बर्बादी से बचाने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है : शिवराज सिंह चौहान*
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बूथ कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गौरवशाली, वैभवशाली और संपन्न भारत का निर्माण हो रहा है। आज पूरी दुनिया में मोदी-मोदी की ही गूँज है, देश का मान-सम्मान दुनियाभर में बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश का पहले भी कबाड़ा किया था। 2003 के पहले मध्यप्रदेश में सड़क, पानी, बिजली की हालत खराब थी, यही हाल 15 महीने की कमलनाथ सरकार में था। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं को प्रदेश में ठप्प करने का काम कमलनाथ ने किया था। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने गरीबों के लिए आवास भेजे तो कमलनाथ ने उन्हें वापस लौटा दिए, हर गाँव में नल से जल के लिए योजना भेजी तो कमलनाथ ने जलजीवन मिशन प्रारम्भ नहीं होने दिया। केंद्र को किसान सम्माननिधि सूची न भेजकर किसानों को किसान सम्मान निधि से वंचित करने का काम कमलनाथ ने किया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश को बर्बाद करने में कसर नहीं छोड़ी, जनकल्याण की योजनाएं कमलनाथ ने बंद कर दी थीं। कांग्रेस ने विद्यार्थियों से लैपटॉप, बुजुर्गों से तीर्थ दर्शन और बेटियों से कन्यादान योजना के पैसे छीन लिए थे। गरीबों की योजनाओं को बंद करने का पाप कमलनाथ ने किया। कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था, “कमीशन लाओ और काम ले जाओ“ की स्थिति थी। इसलिए प्रदेश को बर्बादी से बचाने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को अगर मध्यप्रदेश में साकार करना है तो विधानसभा का चुनाव जीतकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि कार्यकर्ता भाइयों – बहनों ये तीन महीने चुनाव जितने के लिए भारतीय जनता पार्टी को दें। घनघोर परिश्रम करना है, परिश्रम की पराकाष्ठा और प्रयत्नों की परिसीमा करनी हैं। गाँव – गाँव जायेंगे, जागरण का मन्त्र फूंकेंगे। इस बार कोई चुक नहीं होगी, विधानसभा में भाजपा को रिकार्ड मतों से जिताएंगे और लोकसभा में पूरी 29 की 29 सीटें भी जीतेंगे।

*भाजपा का कार्यकर्ता देवदुर्लभ, जब कोई संकल्प लेता है तो उसे करता है पूराः नरेन्द्र सिंह तोमर*
केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है। मध्य प्रदेश का किसान आज खुशहाल है, बहन आज लाड़ली बहन बन गई है। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा है, सिंचाई के अवसर सृजित हुए हैं। भाजपा की सरकार ने मध्य प्रदेश में अमूलचूल परिवर्तन करने की कोशिश की है। हम सब जानते हैं कि जब केन्द्र में हमारी सरकार नहीं थी तो विकास का काम भाजपा सरकार को अकेले करना पड़ता था लेकिन आप सबके आशीर्वाद से केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आने के बाद शिवराज सरकार लगातार विकास के आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में अमलूचल परिवर्तन आया है। भ्रष्टाचार पर जो प्रहार हुआ है, उसी प्रहार का ही परिणाम है आज भ्रष्ट नेताओं का महागठन हो रहा है। आप जानते हैं भाजपा ने भ्रष्टाचार, अनैतिकता, आराजगता से कभी समझौता नहीं किया। हमारी हमेशा प्राथमिकता रही है सुशासन और विकास के लिए काम करेंगे। आज पूरे देश व प्रदेश में अलग प्रकार का परिवर्तन दिखाई दे रहा है। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आने वाले कल में भारत श्रेष्ठ भारत बने, इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। 2024 में लोकसभा और उससे पहले 2023 में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतना हमारा लक्ष्य है। मप्र स्वर्णिम मध्य प्रदेश बने और भारत श्रेष्ठ भारत बने इसके लिए 2023 और 2024 चुनाव जीतना हम सबके लिए आवश्यक है। इसलिए आज से ही संकल्प लेकर जुट जाएं। हमारा कार्यकर्ता देवदुर्लभ है, जब वह कोई संकल्प लेता है तो उसे पूरा भी करता है। 2003, 2008 और 2013 विधानसभा चुनाव इसका साक्षी है।

*प्रदेश में दो तिहाई से अधिक बहुमत लाकर बनाएंगे सरकार : कैलाश विजयवर्गीय*
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यहां पर मौजूद सभी कार्यकर्ता हमारे पोलिंग बूथ के सिपाही, प्रहरी व सेनापति हैं। यह कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन है, विजय सम्मेलन है। आज 2023 के विजय महासंकल्प अभियान की शुरूआत हो रही है। इसलिए मित्रों आज हम संकल्प लेंगे कि आने वाले विधानसभा चुनाव में और 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे। केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह को हमें इस मंच से संदेश देना है कि प्रदेश में भाजपा की दो तिहाई बहुमत से सरकार बनने वाली है। कांग्रेस ने बहुत झूठ फैलाया है, बोगस सर्वे कराकर सोशल मीडिया पर भेजे हैं कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने वाली है, अब यह सम्मेलन देखने के बाद जनता तय कर देगी कि कांग्रेस की 50 सीटें भी नहीं आने वाली हैं। उन्होंने कहा कि 2018 में कांग्रेस ने झूठे वादे करके सत्ता में आई थी लेकिन जब किसान, युवा, महिलाओं से किए गए वादे पूरे करने की बात आई तो इन वादों से मुकर गई। प्रदेश की जनता इसके लिए कभी माफ नहीं करेगी। भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण की योजनाओं के सहारे, अनुसूचित जाति, जनजाति व गरीबों के आंसू पोछने का काम किया है। हर गरीब का पक्का मकान हो इस सपने का साकार करने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।

*अमित शाह जी का पाथेय लेकर कार्यकर्ता चुनाव में उतरेंगे : विष्णुदत्त शर्मा*
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिये गर्व की बात है कि श्री अमित शाह जी के कुशल नेतृत्व में भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बना । आज गृहमंत्री श्री शाह जी का पाथेय लेकर कार्यकर्ता चुनाव मैदान में उतरेंगे। अमित शाह जी के पाथेय से मालवा के 11 हज़ार बूथों के कार्यकर्तागण अपने – अपने बूथों पर 51 प्रतिशत वोट शेयर हासिल करने के संकल्प के साथ संगठन कार्य में जुटेंगे। साथ ही मालवा क्षेत्र में “जीतेंगे मालवा, जीतेंगे मध्यप्रदेश और जीतेगी भाजपा” के संकल्प से साथ 9 जिलों के बूथ कार्यकर्त्ता विजय अभियान में जुटेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि 2003 के पहले मध्यप्रदेश में बंटाधार युग था। सडक, पानी और बिजली के लिए जनता मोहताज थी। सवा साल प्रदेश में रहीं कमलनाथ सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया और जनकल्याण की योजनायें बंद कर गरीबों से उनका हक़- अधिकार छीनने का काम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों का जीवन बदलने के लिए संकल्पित है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में गरीबों के सपने पूरे हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र एवं प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार की जनहितैषी योजनाओं तथा संगठन तंत्र के बल पर भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचण्ड विजय हासिल करेगी।

*सम्मेलन में रहे मौजूद*
इस अवसर पर राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी, प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव, केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव सह प्रभारी श्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री वीरेन्द्र खटीक, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, श्री प्रहलाद पटेल, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नागरसिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री श्याम महाजन, प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी, श्री जयदीप पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा श्री सूरज कैरो राष्ट्रीय महामंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा एवं सांसद श्री गजेन्द्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति मोर्चा श्री कलसिंह भाबर, प्रदेश शासन के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, राज्यवर्धनसिंह दत्तीगांव, सुश्री उषा ठाकुर, श्री प्रेमसिंह पटेल, श्री विजय शाह, संभाग प्रभारी श्री राघवेन्द्र गौतम, संभाग सह प्रभारी डॉ. तेजबहादूरसिंह चौहान, राज्यसभा सांसद प्रो. सुमेरसिंह सोलंकी, सांसद, बुरहानपुर श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, सांसद इंदौर श्री शंकर लालवानी, सासंद धार श्री छतरसिंह दरबार, सांसद झाबुआ श्री गुमानसिंह डामोर, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री आकाश विजयवर्गीय, श्रीमती मालिनी गौड़, श्री महेन्द्र हार्डिया, श्रीमती नीना वर्मा, श्री सचिन बिरला, श्री नारायण पटेल, श्री देवेन्द्र वर्मा, श्री राम डांगोरे, श्री सुमित्रदेवी कासडेकर, महापौर इंदौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, महापौर खंडवा श्रीमती अमृता अमर यादव, महापौर बुरहानपुर, श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, अध्यक्ष इंदौर विकास प्राधिकरण श्री जयपालसिंह चावड़ा, युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे, म.प्र.राज्य सहकारी अनूसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, म.प्र. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया, मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मधु दादू, श्री माधवसिंह डाबर, इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गोलू शुक्ला, इंदौर महानगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, इंदौर ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, धार जिला अध्यक्ष श्री मनोज सोमानी, झाबुआ जिला अध्यक्ष श्री भानु भूरिया, अलिराजपुर जिला अध्यक्ष श्री संतोष मकु परवाल, खरगौन जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्रसिंह राठौर, बड़वानी जिला अध्यक्ष श्री ओम सोनी, खंडवा जिला अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, बुरहानपुर जिला अध्यक्ष श्री मनोज लधवे आदि सहित प्रदेश पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
==================================Courtesy===========================
बंटाढार और करप्शननाथ बताएं, मध्यप्रदेश को कितना पैसा देती थी कांग्रेस की सरकारः अमित शाह
amitshah,madhyapradeshnews,todayindia,todayindianews

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *