भोपाल : बुधवार, जूलाई 5, 2017
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में मंदसौर जिले को मध्यप्रदेश में पहला स्थान मिला है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मंदसौर जिले में 9 अगस्त 2016 को प्रारंभ किया गया था। प्रत्येक माह की 9 तारीख को यह अभियान आयोजित किया जाता है।
जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व में 16 हजार 799 गर्भवती महिलाओं की जाँच की गयी। द्वितीय एवं तृतीय त्रैमास में 9739 महिलाओं की जाँच की गयी, 1150 हाईरिस्क महिलाओं का चिन्हांकन एवं प्रबंधन किया गया। जिले में 8 संस्थाओं में जाँच की गयी।
आठ जुलाई को इंदौर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व पुरस्कार कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश मालवीय ये पुरस्कार प्राप्त करेंगे।
अभियान का प्रमुख उद्देश्य प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की द्वितीय एवं तृतीय तिमाही में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं महिला चिकित्सक द्वारा कम से कम एक जाँच महिला चिकित्सक द्वारा हो । प्रसव पूर्व विजिट के दौरान गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को सुदृढ़ करना, गुणवत्तापूर्ण एएनसी, रेफरल, उपचार एवं उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को सम्मिलित किया गया था, जिसके तहत हाईरिस्क महिलाओं के चिन्हांकन एवं प्रबंधन के लिये लाइन लिस्टिंग चिकित्सकीय स्थिति में आवश्यक प्रबंधन जैसे-एनीमिया, पीआईएच, डायबिटीज इत्यादि का प्रबंधन, दी गयी सेवाओं का डाक्युमेंटेशन किया गया।