• Mon. Sep 16th, 2024

भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. मुखर्जी की जयंती 833 मंडलों में भव्यता से मनेगी

5/7/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी सभी संगठनात्मक 56 जिलों के 833 मंडलों में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जयंती पर उनके योगदान का पुण्य स्मरण करेगी। पार्टी के मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभाग एवं प्रकल्प सेवा बस्तियों में रचनात्मक कार्यक्रम कर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का स्मरण करेंगे। 6 जुलाई को ही किसान संदेश यात्रा का जिला केन्द्रों पर समापन होगा।

जिला भोपाल द्वारा प्रातः 9.30 बजे प्रदेश कार्यालय के समक्ष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा। समस्त मंडलों में डॉ. मुखर्जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर व्याख्यान माला का आयोजन होगा। वार्ड स्तर पर स्वच्छता अभियान, महिला मोर्चा द्वारा वृक्षारोपण एवं अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित किए जायेंगे।

महिला मोर्चा द्वारा 6 जुलाई को बालाघाट में बहनें रक्तदान शिविर में भाग लेंगी। मोर्चा की बहनें नगरीय क्षेत्र में अपने अपने वार्ड और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत क्षेत्र में वृक्षारोपण करेगी।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पाण्डे ने बताया कि 6 जुलाई डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेश भर में जिला केन्द्रों पर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का पुण्य स्मरण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को जन जन तक पहंुचायेगा। भोपाल में प्रातः 11 बजे पं. दीनदयाल परिसर, प्रदेश कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि 6 जुलाई डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जयंती के अवसर पर 7 नंबर बस स्टाप पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर का शुभारंभ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुनावत, प्रदेश मंत्री श्री पंकज जोशी, प्रदेश प्रवक्ता एवं सांसद श्री आलोक संजर, विधायक एवं जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अंशुल तिवारी उपस्थित रहेंगे।

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगतसिंह कुशवाह ने बताया कि मोर्चा 6 जुलाई डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस को धूमधाम से मनायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य एवं जिला अध्यक्षों द्वारा शासकीय अस्पतालों, वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम एवं गरीब बच्चों के बीच जाकर फल वितरण किया जायेगा।

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *