• Fri. Nov 22nd, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पोर्ट ब्‍लेयर वीर सावरकर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के नये एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पोर्ट ब्‍लेयर वीर सावरकर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के नये एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे
savarkar,veersavarkar,savarkarairport,portblair

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल पोर्ट ब्‍लेयर वीर सावरकर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के नये एकीकृत टर्मिनल भवन का वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन करेंगे। नये भवन का निर्माण 710 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। यह हवाई अड्डा, अंडमान और निकोबार से संपर्क बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाएगा। हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन का निर्माण 40 हजार 8 सौ वर्ग मीटर क्षेत्र में हुआ है। प्रतिवर्ष 50 हजार यात्रियों का आवागमन यहां से हो सकेगा। हवाई अड्डे पर 80 करोड़ रुपये की लागत से एक एप्रन का निर्माण किया गया है जो बोइंग 767-400 और एयरबस 321 किस्‍म के दो विमानों के लिए उपयुक्‍त है। इसके निर्माण से हवाई अड्डे पर एक बार में 10 विमानों की पार्किंग हो सकेगी।

इस हवाई अड्डे की आकृति समुद्र और द्वीप को प्रदर्शित करने वाले ढांचे पर आधारित है। हवाई अड्डा टर्मिनल के नये भवन में कई ऐसी सुविधाएं हैं जिनसे बिजली की खपत कम होगी। यह कम गर्म हो सके इसके लिए दोहरे आवरण वाले छत का निर्माण किया गया है। साथ ही सूर्य की प्राकृतिक रोशनी अधिकतम मिल सके इसके लिए भी व्‍यवस्‍था की गयी है ताकि भवन में कृत्रिम प्रकाश प्रणाली का उपयोग कम हो। इसके अलावा एल.ई.डी. प्रकाश व्‍यवस्‍था का भी उपयोग किया गया है। पानी बचाने के लिए यहां वर्षा जल जमा करने की भूमिगत व्‍यवस्‍था की गई है। और गंदे पानी को साफ करके फिर से उपयोग में लाने के लिए भी संयंत्र लगाया गया है। हवाई अड्डा परिसर में 500 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र भी लगाया गया है। अंडमान और निकोबार का प्रवेश द्वार होने के कारण पोर्ट ब्‍लेयर पर्यटकों के लिए बहुत लोकप्रिय है। यहां पर बना विशाल टर्मिनल भवन हवाई यातायात को बढावा देगा और इस क्षेत्र में पर्यटन में वृद्धि में भी मददगार होगा। साथ ही इससे स्‍थानीय समुदायों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और इस क्षेत्र की अर्थव्‍यवस्‍था मजबूत होगी।
=====================================Courtesy========================
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पोर्ट ब्‍लेयर वीर सावरकर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के नये एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे
savarkar,veersavarkar,savarkarairport,portblair

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *