• Sat. Nov 23rd, 2024

भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कल शाम तक गुजरात के जखाऊ बंदरगाह से टकराने की आशंका

भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कल शाम तक गुजरात के जखाऊ बंदरगाह से टकराने की आशंका
gujarat,biparjoy

अरब सागर में उठे भीषण चक्रवाती तूफान बिपॉरजॉय के 15 जून की शाम चार बजे के बाद गुजरात के जखाऊ बंदरगाह से टकराने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार यह तूफान अभी जखाऊ से लगभग 280 किलोमीटर दूर स्थित है।

मौसम विभाग के अनुसार गुजरात के तटवर्ती क्षेत्र से टकराने के समय यह तूफान भीषण रूप ले सकता है। इस दौरान 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा चल सकती है। इसकी गति 150 किलोमीटर तक पहुंचने की आशंका है। समुद्र में दो से तीन मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जिससे कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर और मोरबी जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है। इन जिलों में कई स्थानों पर तीन से छह मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। तूफान के खतरे को देखते हुए गुजरात के तटवर्ती क्षेत्रों तथा उससे सटे उत्तरी अरब सागर क्षेत्र में मछली पकड़ने की गतिविधियों पर 14 जून से 18 जून तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अहमदाबाद के मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि तूफान के प्रभाव से 15 जून को उत्तरी गुजरात के बनासकांठा, साबरकांठा और पाटन जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज भुज में वायुसेना अड्डे का दौरा किया और बचाव तथा राहत अभियान के लिए वायुसेना की तैयारियों का जायजा लिया। सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक रवि गांधी ने भी आज गुजरात के तटीय क्षेत्रों का दौरा किया।

तूफान की आशंका के बीच आज कच्छ में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता तीन दशमलव पांच मापी गई।
=====================================Courtesy============================

भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कल शाम तक गुजरात के जखाऊ बंदरगाह से टकराने की आशंका
gujarat,biparjoy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *