गुजरात के विभिन्न जिलों से 47 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
biparjoy
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के तटीय क्षेत्रों में चक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज गांधीनगर में आपातकालीन संचालन केंद्र में बैठक की। राज्य के राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने बैठक में बताया कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम आज शाम तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। अब तक विभिन्न जिलों से 47 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना बेन जारदोश ने पोरबंदर के माधवपुर गांव वासियों से अत्यधिक सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने लोगों से कहा है कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। केंद्रीय मंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
======================================Courtesy=========================
गुजरात के विभिन्न जिलों से 47 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
biparjoy