• Wed. Apr 30th, 2025

ईद उल फितर की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं- नंदकुमारसिंह चौहान

25/062017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने ईद उल फितर त्यौहार के मुबारक मौके प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है।
श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि रमजान के बाद आने वाला त्यौहार ईद उल फितर सामाजिक समता, प्यार मोहब्बत और अवाम की खुशहाली को बढ़ावा देने वाला त्यौहार है। ईद त्यौहार हमें आपसी सौहार्द्र और भाईचारे से मिलकर रहने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि ईद के दिन अपने से कमजोर इंसानों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाते है। लोक कल्याण की इस ख्वाहिश से ही खुदा हम पर बरकत की बारिश करता है। इस मौके पर हम मिलजुलकर वतन और कौम की हिफाजत और बरकत के लिए दुआ करेंगे। परस्पर बंधुत्व का विस्तार करेंगे और मिल जुलकर वतन परस्ती, कौम की हिफाजत का जज्बा और जुनून जगायेंगे।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *