• Fri. Nov 22nd, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से देहरादून से दिल्‍ली के लिए वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेल गाडी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से देहरादून से दिल्‍ली के लिए वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेल गाडी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
@narendramodi,vandebharat,dehradunप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से देहरादून से दिल्‍ली के लिए वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्‍तराखंड के लिए यह पहली वंदे भारत रेलगाड़ी है। इससे विशेष रूप से राज्‍य की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाजनक यात्रा के नए युग की शुरूआत होगी। देश में निर्मित यह रेलगाड़ी कवच तकनीक सहित सभी उन्‍नत सुरक्षा मानकों से लैस है।

इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि आज विश्‍व भारत को बड़ी उम्‍मीदों के साथ देख रहा है। उन्‍होंने कहा कि भारत ने अर्थव्‍यवस्‍था मजबूत करने, गरीबी दूर करने और कोविड महामारी से निपटने में महत्‍वपूर्ण प्रगति की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया भर के लोग भारत को समझने के लिए भारत भ्रमण पर आना चाहते हैं और ऐसी स्थिति में उत्‍तराखंड के लिए यह अपार अवसर है। उन्‍होंने कहा कि वंदे भारत रेलगाड़ी इस अवसर का पूरा लाभ उठाने में उत्‍तराखंड की मदद करेगी। श्री मोदी ने कहा कि 12 हजार करोड रुपये की लागत से चार धाम परियोजना का कार्य तेज गति से चल रहा है। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेस-वे के पूरा होने से दोनों शहरों की यात्रा आसान हो जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड कुछ समय में पूरे विश्‍व के लिए आध्‍यात्मिक चेतना का केंद्र बन जाएगा और हमें भविष्‍य की जरूरतों के अनुसार इसका विकास करना होगा। उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद सरकार ने भारतीय रेल का कायाकल्‍प किया है। उन्‍होंने कहा कि उच्‍च गति की रेलगाड़ियों का स्वप्न अब साकार हो गया है। श्री मोदी ने कहा कि छह हजार किलोमीटर रेल लाइनों का प्रतिवर्ष विद्युतीकरण हो रहा है जबकि 2014 से पहले प्रतिवर्ष मात्र छह सौ किलोमीटर रेल लाइनों का विद्युतीकरण होता था। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को अब कोई रोक नहीं सकता और अब यह वंदे भारत की रफ्तार की तरह आगे बढ़ता रहेगा।
========================================Courtesy========================
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से देहरादून से दिल्‍ली के लिए वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेल गाडी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
@narendramodi,vandebharat,dehradun

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *