प्रधानमंत्री इस महीने की 28 तारीख को राष्ट्रीय राजधानी में नवनिर्मित संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे
narendramodi,PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के 28 तारीख को नवनिर्मित संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री से भेंट कर उन्हें नये संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के उत्साह और ऊर्जा का प्रतीक है। संसद भवन 1927 में बनाया गया था, अब इसके लगभग सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं। वर्तमान आवश्यकताओं के लिए इसमें जगह की कमी महसूस की जा रही थी। दोनों सदनों में सांसदों के बैठने की सुविधाजनक व्यवस्था नहीं थी, जिससे सुचारु कामकाज पर असर पड़ रहा था। लोकसभा और राज्यसभा दोनों ने सरकार से नए भवन के निर्माण का आग्रह करते हुए प्रस्ताव पारित किया।
इसके बाद दस दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की आधारशिला रखी। रिकॉर्ड समय में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूरा किया गया। यह नवनिर्मित संसद भवन भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं और लोकतांत्रिक मूल्यों को और समृद्ध करेगा। इसकी अत्याधुनिक सुविधाएं सांसदों के बेहतर कामकाज में मदद करेंगी। वर्तमान में लोकसभा में पांच सौ 43 और राज्यसभा में दो सौ 50 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है। भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नये भवन में लोकसभा में आठ सौ 88 और राज्यसभा में तीन सौ सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। दोनों सदनों का संयुक्त सत्र केवल लोकसभा चैंबर में होगा। इस स्थिति में एक हजार दो सौ 80 सांसद यहां बैठ सकेंगे।
=====================================Courtesy=============================
प्रधानमंत्री इस महीने की 28 तारीख को राष्ट्रीय राजधानी में नवनिर्मित संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे
narendramodi,PM