पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक -ए- इंसाफ पार्टी प्रमुख इमरान खान के आवास को पुलिस ने एक बार फिर घेरा
Pakistancivilwar,imrankhan,pakistanपाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक -ए- इंसाफ पार्टी प्रमुख इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास को पुलिस ने एक बार फिर से घेर लिया है। पंजाब की प्रांतीय सरकार ने इमरान खान के घर में पनाह लिये संदिग्धों को आज दिन के दो बजे तक सौंपने की समय सीमा दी थी। ऐसा न होने पर पुलिस ने इमरान खान के निवास के आसपास घेराबंदी कर ली। पुलिस का दावा है कि नौ मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसक प्रदर्शनों में शामिल तीस से चालीस लोग कथित रूप से उनके घर में छिपे हुए हैं। पुलिस का यह भी कहना है कि उसने आठ संदिग्धों को आज तब गिरफ्तार किया जब वे इमरान खान के घर से भागने की कोशिश कर रहे थे।
पिछले सप्ताह इमरान खान की भ्रष्टाचार मामले में अदालत में गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने सार्वजनिक सम्पत्ति और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले किये थे। इन झडपों में कम से कम दस लोग मारे गये थे। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट द्वारा इमरान खान को रिहा करने के आदेश के बाद हिंसा रूकी थी। इमरान खान ने पुलिस की घेराबंदी के बाद ट्वीट कर कहा है कि उन्हें फिर से गिरफ्तार किया जा सकता है। पंजाब की प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता आमिर मीर ने कहा है कि झडपों में संलिप्त तीन हजार चार सौ संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
========================================Courtesy=============================
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक -ए- इंसाफ पार्टी प्रमुख इमरान खान के आवास को पुलिस ने एक बार फिर घेरा
Pakistancivilwar,imrankhan,pakistan