इमरान खान को भ्रष्टाचार के मामले में हाईकोर्ट से मिली जमानत |
PakistanCivilWar,imrankhan,pakistanपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट की विशेष पीठ ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में दो सप्ताह के लिए जमानत दे दी | जस्टिस मियांगुल हसन ओरंगजेब और समन रफत इम्तियाज़ हसन ओरंगजेब और समन रफत इम्तियाज़ की पीठ ने शुक्रवार को अल कदीर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई की | इससे एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर से मंगलवार को इमरान की गिरफ़्तारी को अवैध और गैरकानूनी करार दिया था |
इस बीच , देर रात इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की | घटना के वक्त इमरान खान कोर्ट के कमरे में थे | लगभग तीन घंटे बाद इमरान खान कड़ी सुरक्षा में रवाना हो गए |
शहबाज ने इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट का लाडला बताया |
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान को सुप्रीम कोर्ट का “लाडला” बताते हुए शीर्ष अदालत द्वारा गुरूवार को उन्हें राहत देने के फैसले पर सवाल उठाया है | शहबाज शरीफ ने कहा की सुप्रीम कोर्ट के “दोहरे मानकों” के कारण पाकिस्तान में न्याय की हत्या हो गयी है |
=================================Courtesy===================================
मियांगुल
जस्टिस मायंगुल हसन ओरंगजेब और समन रफत इम्तियाज़