• Fri. Nov 22nd, 2024

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मणिपुर में स्थिति नियंत्रण में है

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मणिपुर में स्थिति नियंत्रण में है
AmitShah,ManipurFILE PIC
केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मणिपुर में स्थिति नियंत्रण में है। पूर्वोत्‍तर के इस हिंसाग्रस्‍त राज्‍य में कर्फ्यू अभी जारी है। एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए श्री शाह ने कहा कि मणिपुर सरकार मैतई समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के विषय पर निर्णय लेने से पहले सभी हितधारकों से परामर्श करेगी। उन्‍होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि न्‍यायालय ने जो आदेश पारित किया है उसपर सभी संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके बाद मणिपुर सरकार उचित निर्णय लेगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि किसी व्‍यक्ति या समूह को डरने की आवश्‍यकता नहीं है।

मणिपुर के दस पर्वतीय जिलों में तीन मई को जनजातीय एकता मार्च के आयोजन के बाद हिंसा भडक उठी थी। ये लोग मैतई समुदाय को अनुसूचित जाति का दर्जा देने का विरोध कर रहे थे। इस मार्च का आयोजन मणिपुर उच्‍च न्‍यायालय के एक आदेश के विरोध में हुआ, जिसमें राज्‍य सरकार से केन्‍द्र को मैतई समुदाय को अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल करने के लिए अनुशंसा करने को कहा गया था।
========================================Courtesy========================
केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मणिपुर में स्थिति नियंत्रण में है
AmitShah,Manipur

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *