• Sun. May 5th, 2024

यूनेस्‍को की महानिदेशक औद्रे ऑजुले ने मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी पूरी होने पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

यूनेस्‍को की महानिदेशक औद्रे ऑजुले ने मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी पूरी होने पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
mankibaat,unescoप्रधानमंत्री को मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी पूरी होने पर यूनेस्‍को की डीजी औद्रे ऑजुले का संदेश मिला। उन्‍होंने इस अवसर पर समस्‍त देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

श्री मोदी ने सुश्री ऑजुले द्वारा शिक्षा और संस्‍कृति जैसे महत्‍वपूर्ण विषय उठाने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। यूनेस्‍को की डीजी ने शिक्षा और संस्‍कृति‍ संरक्षण के लिए भारत के प्रयासों को जानने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की। श्री मोदी ने कहा कि ये दोनों ही मन की बात कार्यक्रम के पसंदीदा विषय रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि शिक्षा और संस्‍कृति का संरक्षण और संवर्द्धन भारत की प्राचीन परंपरा रही है। उनकी सरकार ने राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति और क्षेत्रीय भाषा में अध्‍ययन का विकल्‍प सहित इस संबंध में कई पहल की हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश के सभी लोगों को धन्‍यवाद दिया है जिन्‍होंने मन की बात की 100वीं कड़ी को सुना। एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि वह वास्‍तव में उत्‍साह से अभिभूत हैं। श्री मोदी ने कार्यक्रम को सुनने वाले सभी लोगों से नमो ऐप या लिंक https://mkb100.narendramodi.in के माध्यम से उन विशेष क्षणों की तस्वीरें साझा करने का आग्रह किया।

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि उन्‍होंने अमरीका के न्‍यू जर्सी में भारतवंशियों और भारत के मित्रों के साथ मन की बात की 100वीं कडी सुनी।
=======================================Courtesy=========================
यूनेस्‍को की महानिदेशक औद्रे ऑजुले ने मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी पूरी होने पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *