कांग्रेस ने मुझे ९१ बार गालियां दी :- नरेंद्र मोदी
narendramodi,PM,primeministerofindia,congress,todayindia,todayindianews,todayindia24सांप भगवान शिव के गले की शोभा :-नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्णाटक के कोलार में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की सांप भगवान् शिव के गले की शोभा है | यह बात उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उन्हें जहरीला सांप कहे जाने वाले बयान पर कही |
प्रधानमंत्री ने कहा , विकास के कार्यो के बीच कांग्रेस ने मुझे गाली देने वाला पिटारा फिर खोल दिया है | ये कांग्रेस के लोग कभी मेरी मेरी कब्र खोदना चाहते है , कभी मुझे सांप बुलाते है | सांप तो भगवान शिव के गले की शोभा है और मेरे शिव तो जनता जनार्दन है | उन्हें उनके गले के सांप से तुलना किये जाने पर कोई परेशानी नहीं है |
प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथो लेते हुए कहा की देश की सबसे पुरानी पार्टी का नाता ८५ परसेंट कमीशन से रहा है और हजारो करोडो रूपये के के घोटाले के सिलसिले में ‘शाही परिवार’ जमानत पर है |
प्रधानमंत्री का अपमान राष्ट्र का अपमान :-योगी आदित्य नाथ
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्णाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कहा की प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के जहरीले सांप वाले बयान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा की प्रधानमंत्री का अपमान , राष्ट्र का अपमान है | वह भारत का अपमान कर रहे है | वह भारत के १४० करोड़ लोगो का अपमान कर रहे है | भारत का अपमान करने वालो को हमें स्वीकार नहीं करना चाहिए |
=========================================Courtesy====================================
कांग्रेस ने मुझे ९१ बार गालियां दी :- नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कर्णाटक में कहा की कांग्रेस ने मुझे ९१ बार गालियां दी | प्रधान मंत्री ने कर्णाटक में चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा की ‘कांग्रेस हर उस व्यक्ति से नफरत करती है जो सामान्य मानव की तरह बात करता है , जो सामान्य मानव की बात करता है , जो उनके भ्रष्टाचार को सामने लाता है , जो उनकी स्वार्थ भरी राजनीति पर प्रहार करता है | इस चुनाव में भी कांग्रेस कांग्रेस ने फिर से मुझे गालियां देने का काम शुरू कर दिया है | अब तक मुझे कांग्रेस के लोगो ने ९१ बार अलग-अलग गालियां दी है | इन गालियों के शब्द कोष में टाइम ख़राब करने के बजाय कांग्रेस ने इतनी मेहनत गुड गवर्नेंस में की होती और अपने कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाया होता तो इनकी इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती | गरीबो और देश के लिए काम करने वालो का अपमान करने का कांग्रेस का इतिहास है | मोदी ने कहा -कांग्रेस के लोग कान खोलकर सुन ले , जब आप किसी को गाली दोगे तो वह अपने तरीके से उसकी सजा देगा | प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया की डॉ भीमराव आंबेडकर ने खुद कहा था की कांग्रेस ने उनका कई बार अपमान किया | उन्हें राक्षस , राष्ट्र द्रोही और दगाबाज कहा | मोदी ने कहा की कांग्रेस वीर सावरकर को भी गाली दे रही है |
=========================================Courtesy===================================
मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले मोदी को कहा जहरीला साँप , फिर माफी मांगी |
mallikarjunkhage,todayindia,todayindianews,todayindia24,khargeकांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिपण्णी की है | कर्नाटक में गदग जिले के रोन में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा | – ‘मोदी एक जहरीले सांप की तरह है | आप सोचेंगे की जहर है या नहीं , लेकिन जैसे ही आप चखेंगे , आपकी मौत हो जाएगी |
उनके इस बयान पर बीजेपी भड़क गयी और पार्टी नेताओं ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की |
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान पर बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा सोनिया गाँधी ने भी मोदी को मौत का सौदागर कहा था | इस बयान के बाद गुजरात में कांग्रेस का क्या हश्र हुआ , ये सभी को पता है |
इसके बाद खरगे ने हिंदी में ट्वीट कर कहा ,प्रधानमंत्री मोदी के साथ हमारी लड़ाई व्यक्तिगत नहीं है | ये वैचारिक लड़ाई है | मेरा इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था , अगर जाने-अनजाने में किसी की भावनाएं आहत हुई है तो ऐसा मेरा इरादा कभी नहीं था और न ही लम्बे राजनैतिक जीवन में मेरा ऐसा आचरण रहा है | ‘ उन्होंने कहा “पांच दशकों से मैंने हमेशा बीजेपी और आरएसएस की बिभाजनकारी विचारधारा व उनके नेताओं का विरोध किया है | मेरी राजनैतिक लड़ाई उनकी राजनीति के विरुद्ध थी , और हमेशा रहेगी |
==========================================Courtesy===================================
narendramodi,PM,primeministerofindia,congress,todayindia,todayindianews,todayindia24
====================================================================
कर्नाटक चुनाव के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चित्रदुर्ग में एक जनसभा को सम्बोधित किया
राजनीतिक पार्टियां कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा, कांग्रेस, आप और जनता दल सैक्युलर के शीर्ष नेताओं के साथ प्रचार अभियान, रैलियां और रोड शो कर रही हैं। कर्नाटक चुनाव के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान आज चित्रदुर्ग में एक जनसभा को सम्बोधित किया। वहां लोगों की भीड को देखकर श्री मोदी ने कहा कि यह जनसभा कर्नाटक के लोगों के निर्णय को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा के विकास कार्यो का मुकाबला कभी भी नहीं कर सकती है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी कर्नाटक में यह चुनाव राज्य को नम्बर वन बनाने के लिए लड रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण की राजनीति का इतिहास रखती है। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और जनता दल सैक्युलर आतंक को बढावा देती है जिससे राज्य का कभी भला नहीं हो
सकता। कर्नाटक को विकसित भारत का प्रेरक बल बताते हुए श्री मोदी ने मतदाताओं से डबल इंजन सरकार को वोट देने का आग्रह किया। विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और जनता दल सैक्युलर वंशवादी राजनीति और भ्रष्टाचार में लिप्त है। इस तरह की राजनीति समाज को बांटती है। कर्नाटक की जनता को दोनो पार्टियों की राजनीति से सावधान रहना चाहिए। भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान के उत्तर में शिवमोग्गा की चुनावी रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कर्नाटक में भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर कुछ क्यों नहीं कहते हैं।
इस बीच, प्रधानमंत्री होसपेट और सिंधनूर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें। इन जनसभाओं के बाद प्रधानमंत्री कलबुर्गी में एक रोड शो में भागीदारी करेंगें। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मांडया में एक जनसभा को सम्बोधित किया। वे चिंतामणि, होसाकोटे और सी वी रमणनगर में तीन रोड शो करेंगी।
===============================================Courtesy===================