ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन- बीबीसी इंडिया के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत विदेशी फंडिंग में अनियमितता का मामला दर्जFILE PIC
प्रवर्तन निदेशालय ने आज ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन- बीबीसी इंडिया के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम-फेमा के तहत विदेशी फंडिंग में अनियमितता का मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार, एजेंसी ने फेमा के प्रावधानों के तहत कंपनी के कुछ अधिकारियों के दस्तावेज और बयानों की रिकॉर्डिंग मांगी है। प्रवर्तन निदेशालय बीबीसी के द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कथित उल्लंघनों की जांच कर रहा है। इससे पहले, आयकर विभाग ने इस वर्ष फरवरी में दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी कार्यालय परिसरों में संदिग्ध कर मामले में तलाशी ली थी।
========================================Courtesy======================
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन- बीबीसी इंडिया के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत विदेशी फंडिंग में अनियमितता का मामला दर्ज