• Mon. Nov 25th, 2024

इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावडी की छत गिरने से 13 लोगों की मृत्‍यु; राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया

इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावडी की छत गिरने से 13 लोगों की मृत्‍यु; राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया
BeleshwarMahadevJhulelalTemple,Indore

मध्‍यप्रदेश के इंदौर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई। प्रत्क्षदर्शियों के अनुसार कन्या-पूजन के कारण मंदिर में भीड थी। हवन कार्यक्रम के दौरान कई श्रद्धालु बावड़ी की छत पर बैठे हुए थे। अधिक श्रद्धालुओं के कारण छत ढह गई जिससे श्रद्धालु बावड़ी में गिर गए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। प्रशासन के वरिष्‍ठ अधिकारी और चिकित्‍सा दल तुरंत ही घटनास्‍थल पर पहुंचे। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल भी राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राहत और बचाव कार्य की निरंतर निगरानी कर रहे हैं। हादसे में 17 लोगों को बचा लिया गया है।

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इंदौर मंदिर दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मौत पर दुख व्‍यक्‍त किया है। एक टवीट संदेश में राष्‍ट्रपति मुर्मु ने पीडित परिवारों के प्रति सम्‍वेदना व्‍यक्त की। उन्‍होंने घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना भी की।

उप-राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड ने भी दुर्घटना पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि दुख की इस घडी में उनकी सम्‍वेदनायें मृतकों के परिजनों के साथ हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर दुर्घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है। प्रधानमंत्री ने मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर स्थिति का जायजा लिया। एक टवीट में श्री मोदी ने कहा कि राज्‍य सरकार ने तत्‍काल ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री ने प्रभावितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर दुर्घटना के प्रत्‍येक मृतक के निकट परिजनों को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रूपये और घायलों को 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को 50-50 हजार रूपये मुआवजा देने की घोषणा की।
===================================Courtesy===========================
इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावडी की छत गिरने से 13 लोगों की मृत्‍यु; राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया
BeleshwarMahadevJhulelalTemple,Indore

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *