• Fri. Nov 22nd, 2024

चीन में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्मान भाव से मोदी लाओसियान का अनूठा नाम दिया

चीन में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्मान भाव से मोदी लाओसियान का अनूठा नाम दिया
narendramodi,PM,primeministerofindia,laosian,chinaचीन में इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति गहरा आदर और सम्मान का भाव है। अमरीका की एक अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन समाचार पत्रिका में हाल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि चीनी इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को मोदी लाओसियान का अनूठा नाम दिया है। चीन में लाओसियान का अर्थ अनूठी क्षमताओं वाला व्यक्ति होता है। इसका मतलब यह है कि चीनी इंटरनेट उपयोगकर्ता सोचते हैं कि मोदी अद्भुत हैं और यहां तक कि अन्य नेताओं से सबसे अलग हैं। चीन में भारत की कैसी छवि है- शीर्षक रिपोर्ट के लेखक पेईचिंग में रहने वाले एक पत्रकार हैं। उन्होंने कहा है कि चीन के इंटरनेट उपयोगकर्ता लाओसियान के समान पीएम मोदी के पहनावे और कद-काठी के साथ-साथ उनकी कुछ नीतियों को भी भारत की पूर्ववर्ती नीतियों से अलग मानते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार चीनी इंटरनेट उपयोगकर्ता सोचते हैं कि मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व के प्रमुख् देशों के बीच संतुलन कायम कर सकता है। चाहे वह रुस हो या अमरीका या वैश्विक दक्षिण क्षेत्र के देश, सभी के साथ भारत के दोस्ताना संबंध हैं जिसकी सराहना चीनी इंटरनेट उपयोगकर्ता कर रहे हैं। इस तरह लाओसियान शब्द में प्रधानमंत्री मोदी के लिए चीनी लोगों की जटिल भावना की झलक दिखती है, जिसमें जिज्ञासा भी है और विस्मय का भी भाव है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि चीनी इंटरनेट उपयोगकर्ता किसी विदेशी नेता का इस तरह नामकरण करे। स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी ने चीनी जनता पर अलग छाप छोड़ी है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐसे समय में जबकि भारत और रुस का संबंध उच्चतम स्तर पर है और चीन के मुकाबले रुस का अधिक हथियार सौदा भारत के साथ हो रहा है, तब भी भारत पश्चिमी राष्ट्रों का पसंदीदा देश बना हुआ है।
=======================================Courtesy==========================
चीन में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्मान भाव से मोदी लाओसियान का अनूठा नाम दिया
narendramodi,PM,primeministerofindia,laosian,china

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *