विपक्षी पार्टियों ने संसद परिसर में अदाणी समूह मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कियाFILE PIC
विपक्षी पार्टियों ने आज संसद परिसर में एक मानव श्रृंखला बनाकर अदाणी समूह के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे की जांच के लिए एक साझा संसदीय समिति गठित करने की मांग कर रही थी। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, डीएमके के टीआर बालू, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, बीआरएस के के केशव राव, आरजेडी के प्रोफेसर मनोज झा, समाजवादी पार्टी के प्रोफेसर रामगोपाल यादव, सीपीआई के बिनॉय विश्वम, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुख़ अब्दुल्ला, शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी, राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी और अन्य पार्टियों ने हिस्सा लिया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि सत्तारुढ़ पार्टी लोकसभा और राज्यसभा में बाधा उत्पन्न कर रही है।
=======================================Courtesy===========================
विपक्षी पार्टियों ने संसद परिसर में अदाणी समूह मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया