सरकार प्याज किसानों को लगातार समर्थन देना जारी रखने के लिए वचनबद्ध : केंद्र
pyaj,pyajkisanFile Pic
केंद्र ने कहा है कि सरकार प्याज किसानों को लगातार समर्थन देना जारी रखने के लिए वचनबद्ध है। जिससे कि प्रमुख बाजार में मूल्य की मौजूदा स्थिति के कारण आगामी मौसम में प्याज का उत्पादन प्रभावित ना हो। उपभोक्ता मामले विभाग के आर्थिक सलाहकार श्री कामखेन थांग गुते ने आकाशवाणी को बताया कि किसानों को समर्थन देने के लिए महाराष्ट्र और गुजरात से प्याज की खरीदारी शुरू की गई है। अब तक 12 हजार मीट्रीक टन प्याज की खरीदारी लगभग 12 करोड़ रुपये की जा चुकी है। यह खरीदारी भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ कर रही है। श्री गुते ने बताया कि खरीदे गए प्याज एक साथ दिल्ली, गुवाहाटी, लखनऊ, कोलकाता, रांची, चेन्नई, हैदराबाद और अन्य शहरों के प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों को भेज दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्याज किसानों को जब तक समर्थन की आवश्यकता रहेगी तब तक यह अभियान जारी रहेगा।
=========================================Courtesy========================
सरकार प्याज किसानों को लगातार समर्थन देना जारी रखने के लिए वचनबद्ध : केंद्र
pyaj,pyajkisan