• Sun. May 19th, 2024

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज तीसरे दिन भी स्‍थगित

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज तीसरे दिन भी स्‍थगितFILE PIC
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज भी दिनभर के लिए स्‍थगित कर दी गई। आज लगातार तीसरे दिन भारतीय लोकतंत्र पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी और अदाणी समूह को लेकर विपक्षी दलों का सदन में फिर हंगामा हुआ। लोकसभा में आज बैठक शुरू होते ही सता पक्ष के सदस्यों ने राहुल गांधी से मांफी मांगने की मांग करते हुए नारे लगाए। कांग्रेस, डीएमके और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन के बीचों-बीच आकर अदाणी समूह पर जेपीसी जांच बैठाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि श्री गांधी की टिप्पणियों से संसद का अपमान हुआ है और उन्‍हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में बाधा उत्पन्न करने पर आपत्ति व्‍यक्‍त की। सदन की कार्यवाही पहले दोपहर बाद दो बजे तक और फिर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा में भी इसी तरह की स्थिति रही। सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी सदस्यों को अदाणी ग्रुप और अन्य मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव की अनुमति नहीं दी। हंगामा जारी रहने के कारण राज्‍यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
=================================Courtesy======================

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *