• Fri. Nov 22nd, 2024

ग्‍लोबल स्किल समिट ‘पर्यटन क्षेत्र में कौशल विकास एवं रोजगार के अवसर’ पर होगा महत्‍वपूर्ण सत्र

भोपाल : बुधवार, मई 31, 2017
‘ग्‍लोबल स्किल एण्‍ड एम्‍प्‍लॉयमेंट समिट’ में 1 जून को दोपहर 2 बजे से ‘पर्यटन क्षेत्र में कौशल विकास एवं रोजगार के अवसर’ पर महत्‍वपूर्ण सत्र होगा। इस सत्र को पर्यटन एवं संस्‍कृति राज्‍य मंत्री श्री सुरेन्‍द्र पटवा एवं राज्‍य पर्यटन विकास निगम के आध्‍यक्ष श्री तपन भौमिक संबोधित करेंगे। पर्यटन सचिव एवं पर्यटन निगम के एम.डी. श्री हरि रंजन राव सत्र का संचालन करेंगे। अपर प्रबंध संचालक सुश्री तन्‍वी सुन्द्रियाल द्वारा ‘मध्‍यप्रदेश में पर्यटन परिदृश्‍य’ पर केन्द्रित प्रजेंटेशन दिया जायेगा।

‘कौशल विकास एवं रोजगार के अवसर’ पर पेनल डिस्‍कशन सत्र को इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर के उपाध्‍यक्ष श्री राजीव मेहरा, महिन्‍द्रा हॉलिडे एण्‍ड रिसॉर्ट इंडिया के अध्‍यक्ष श्री अरुण के नन्‍दा एवं होटल एण्‍ड रेस्‍टॉरेंट एसोसिएशन ऑफ वेस्‍टर्न इंडिया के अध्‍यक्ष श्री सुमित सूरी संबोधित करेंगे। फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन इन इंडिया टूरिज्‍म एण्‍ड हॉस्पिटेलिटी के कन्‍सल्‍टेंट सी.ई.ओ. श्री आशीष गुप्‍ता का प्रजेंटेशन होगा। सत्र के दौरान प्रश्‍नोत्‍तर के लिये भी समय निर्धारित किया गया है। समापन पर पर्यटन सचिव श्री हरि रंजन राव सत्र के निष्कर्ष से अवगत करवाएंगे।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *