• Fri. Nov 22nd, 2024

सभी के सहयोग से प्रदेश को ग्रामीण विकास में अव्वल लाने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सीहोर जिले के अहमदपुर में ग्रामोदय अभियान का समापन
भोपाल : बुधवार, मई 31, 2017
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पं. दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष में सरकार जनता की मूलभूत आवश्यकताओं रोटी, कपड़ा, मकान, पढा़ई-लिखाई और दवाई की समुचित व्यवस्था करने के लिये प्रतिबद्ध है। श्री चौहान आज सीहोर जिले के ग्राम अहमदपुर में ‘ग्रामोदय से भारत उदय’ अभियान के समापन पर आम सभा को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, लोक निर्माण और सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, विधायक श्री सुदेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संध्या मरेठा, अपर मुख्य सचिव श्री आर.एस.जुलानिया और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश को ग्राम विकास के क्षेत्र में देश में नम्बर एक पर लाने के लिये सभी का सहयोग जरूरी है। सरपंच- पंचों को अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्त्तव्यों का भी निष्ठापूर्वक पालन करना चाहिए। श्री चौहान ने ग्रामोदय अभियान के समापन पर ग्रामीणों को संकल्प दिलाया कि वे अपने गाँव में साफ-सफाई, वृक्षारोपण जैसे जनहित के कार्यों पर विशेष ध्यान देंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की 22 हजार 805ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम संसदों में 25 लाख 70 हजार आवेदन व्यक्तिगत मांग तथा 3 लाख 33 हजार आवेदन सामुदायिक कार्य से संबंधित प्राप्त हुए। ग्राम पंचायतवार आवेदनों का परीक्षण किया जा रहा है। एक जून से दस जून तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में अधिकारी जाकर ग्रामीणों को उनके आवेदनों पर हुई कार्रवाई का ब्यौरा देंगे। सभी जिलों में प्रभारी मंत्री आवेदनों पर हुई कार्रवाई का 5 जून से औचक निरीक्षण भी करेंगें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में चालू वित्त वर्ष के दौरान 7 लाख पात्र गरीब ग्रामीणों को मकान बनाने के लिये राशि उपलब्ध कराई जा रही है । लक्ष्य है कि वर्ष 2022 तक कोई भी पात्र व्यक्ति आवासहीन न रहे। मकान बनाने का पैसा सीधे हितग्राही के खाते में जमा किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घोषणा की कि विभिन्न आवास योजनाओं में मकान बनाने वाले हितग्राही यदि मकान के परिसर में पाँच फलदार पेड़ लगाते हैं, तो उन्हें पाँच हजार रूपये अतिरिक्त दिये जायेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीण क्षेत्र में चलाये जा रहे विकास कार्यों के संबंध में कहा कि अब छोटे-मोटे कार्यों के लिये ग्राम पंचायतों को अधिकार सम्पन्न कर दिया गया है। ग्राम पंचायतों को 2 लाख रूपये लागत से नल-जल योजनाएँ सुधरवाने के अधिकार दे दिए गए हैं । सरपंचों को ग्राम सचिवों की सी.आर.लिखने के अधिकार दिये गये हैं। श्री चौहान ने स्पष्ट किया कि जहाँ एक ओर सरकार अच्छा कार्य करने वाले सरपंचों को पुरूस्कार देगी, वहीं सामुदायिक विकास या गरीब व्यक्ति के हित लाभ से जुड़ी योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले पंच-सरपंचों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि अब अविवादित नामांतरण के अधिकार भी ग्राम पंचायतों को विकेन्द्रित कर दिये गये हैं।

7 हजार ग्राम पंचायत, 46 जनपद और 6 जिले ओ.डी.एफ घोषित

श्री चौहान ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में अभी तक प्रदेश के सात हजार ग्राम पंचायतों, 46 जनपद पंचायतों सहित छ: जिले ओ.डी.एफ.घोषित किए जा चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन में ग्राम पंचायतों की सक्रिय भूमिका और ग्रामवासियों में जागरूकता को देखते हुए पूरे प्रदेश को इस वर्ष गांधी जयंती तक ओ.डी.एफ. करने का लक्ष्य है। इस अवसर पर उन्होंने सीहोर सहित भोपाल, बुरहानपुर, आगर-मालवा, नीमच और खरगोन जिलों को ओ.डी.एफ.घोषित किया।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान 15 अप्रैल से प्रारंभ होकर 31 मई को समापन हो रहा है। सभी 52 हजार गांवों में ग्रामसभा और ग्राम संसद के माध्यम से हितग्राहीमूलक योजनाओं, सार्वजनिक कार्यक्रमों का माननीय मुख्यमंत्री समग्र रूप से विचार कर निर्णय करने वाले हैं। ‘ग्रामोदय से भारत उदय’ में आम लोगों और किसानों को योजनाओं का लाभ लेने के लिये शहरों के चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए उनके ग्राम में जाकर प्रशासन सरकार की योजनाओं और हितग्राही लाभ योजनाओं की सूची में उन्हें जोड़ा जा रहा है। श्री भार्गव ने कहा प्रदेश में रोटी, कपड़ा, मकान की कोई समस्या नहीं रहेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रत्येक गरीब को मकान मिलेंगे। प्रदेश में कोई बिना मकान/जमीन के नहीं रहेगा। श्री भार्गव ने कहा कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान मील का पत्थर साबित होगा। श्री भार्गव ने कहा कि आम जन अपने हितों के प्रति जागरूक रहें, सरकार उनके हित संरक्षण के लिये सदा आगे है।

आभार प्रदर्शन लोक निर्माण और सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि कल रात को तेज बारिश होने से कार्यक्रम के होने में ही संदेह होने लगा था किन्तु मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम को हर हालत में करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान, मंत्रीद्वय श्री गोपाल भार्गव, श्री रामपाल सिंह ने मण्डी परिसर में वृक्षारोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभांवितों को चेक वितरित किए।

प्रारंभ में सीहोर कलेक्टर श्री सुदाम खाडे ने बताया कि अभियान के दौरान सीहोर जिले में 32 हजार 310 आवेदन विभिन्न मांगों के संबंध में प्राप्त हुए थे । इनमें से 20 हजार 606 आवेदन स्वीकृत कर उन पर कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों को उनके द्वारा दिये गये आवेदनों पर की गई कार्रवाई से अवगत कराने के लिये ग्राम पंचायत स्तर पर जानकारी देने की व्यवस्था की गई है।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *