31/05/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना बघेल ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली से अमूमन गृहणी महिलाओं को ही दो चार होना पड़ता है, ऐसे में राज्य सरकार ने ग्रामीण अंचल में स्थापित होने वाली फेयर प्राइस शॉप (उचित मूल्य की दुकान) के आवंटन करने में महिलाओं को एक तिहाई दुकानों का आवंटन करने का निर्णय लेकर महिला सशक्तिकरण किया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल सराहनीय है।
उन्होनें कहा कि राज्य सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की फेयर प्राईस शॉप प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रथक-प्रथक खोलने का निश्चय किया है। इन नई दुकानों के आवंटन में महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी और एक तिहाई दुकानें महिलाओं को सौंपी जायेगी।
श्रीमती रंजना बघेल ने कहा कि इसी तरह विद्युत वितरण कंपनी सहित अन्य पॉवर कंपनियों में जूनियर इंजीनियर की भर्ती में राज्य सरकार ने महिलाओं को 20 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने के कैबिनेट के निर्णय ने पॉवर के क्षेत्र में महिलाओं को प्राथमिकता देकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया है।