• Fri. Nov 22nd, 2024

हितग्राही जनता को स्वयं बताएँ शासकीय योजनाओं के लाभ – मुख्यमंत्री चौहान
#madhyapradeshnewsdiary,#shivrajsinghchouhan,#mpcm,#mpnews,#madhyapradeshnews,#todayindia,#todayindia24,#todayindialive,smartschool,smartclass,smarteducationशासकीय कार्यक्रमों में हितग्राहियों का जनता से हो सीधा संवाद
मुख्यमंत्री श्री चौहान 15 फरवरी को करेंगे रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास
17 फरवरी को ग्वालियर में भूमि-पूजन, लोकार्पण तथा हितग्राहियों से संवाद में होंगे शामिल
चुरहट जिला सीधी की विकास यात्रा में भी होंगे शामिल
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जन-कल्याणकारी तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को योजनाओं से जुड़ने के अपने अनुभव जन-सामान्य से साझा करने के अवसर प्रदान किए जाएँ। जिला स्तर पर हो रहे कार्यक्रमों में संवाद के लिए विशेष सत्र रखा जाए। हितग्राही स्वयं बताएँ कि वे योजनाओं से कैसे जुड़े और उनके जीवन में इससे क्या बदलाव आए हैं। इस प्रकार के अनुभव साझा करने से लोगों को योजनाओं की जानकारी मिलेगी। वे स्वयं भी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित होकर लाभ उठाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास कार्यालय समत्व भवन में 15 फरवरी को रीवा एयरपोर्ट के शिलान्यास तथा 17 फरवरी को ग्वालियर में होने वाले कार्यक्रम के लिए जारी तैयारियों की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअली समीक्षा कर रहे थे।

15 फरवरी को रीवा में होगा महिला सम्मेलन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास विंध्य क्षेत्र के विकास की गारंटी है। इससे रीवा सहित सीधी, सतना, सिंगरौली और पन्ना की देश के बड़े शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। रीवा में महिला सम्मेलन भी होगा, जिसमें लाड़ली लक्ष्मी, महिला खेल प्रतिभाओं और उद्यमी महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान रीवा के विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों का भी सम्मान करेंगे। साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं के हितग्राहियों पर केन्द्रित पुस्तिका का विमोचन होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान 800 करोड़ रूपये से अधिक लागत के कार्यों के भूमि-पूजन करेंगे। इनमें 5 सी.एम. राइज स्कूल भी हैं।

17 फरवरी को ग्वालियर के कार्यक्रम

जानकारी दी गई कि ग्वालियर में तिघरा स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में 17 फरवरी को दोपहर एक बजे से कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान साडा क्षेत्र के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय किसान कल्याण एवं कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। प्रदेश के उद्यानिकी खाद्य प्र-संस्करण एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद ग्वालियर श्री विवेक नारायण शेजवलकर और जिला पंचायत अध्यक्ष ग्वालियर श्रीमती दुर्गेश कुंवर सिंह विशिष्ट अतिथि होंगी। विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद भी होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान 17 फरवरी को चुरहट जिला सीधी की विकास यात्रा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान विकास कार्यों का भूमि-पूजन तथा शिलान्यास कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। बैठक में रीवा, सीधी तथा ग्वालियर के अधिकारी वर्चुअली सम्मिलित हुए।
============================================
हितग्राही जनता को स्वयं बताएँ शासकीय योजनाओं के लाभ – मुख्यमंत्री चौहान
#madhyapradeshnewsdiary,#shivrajsinghchouhan,#mpcm,#mpnews,#madhyapradeshnews,#todayindia,#todayindia24,#todayindialive,smartschool,smartclass,smarteducation

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *