प्रधानमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की
deendayalupadhyay,pandit deendayalupadhyay,deendayalupadhyaykijayantiप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रगति और गरीबों की सेवा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के योगदान को देश सदा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल से प्रेरणा लेकर ही वे आज निरंतर सक्रिय हैं ताकि विकास का लाभ समाज के वंचित वर्ग को भी मिल सके। पंडित दीनदयाल उपाध्याय 1953 से 1968 तक भारतीय जनसंघ के नेता रहे। उनका जन्म 15 सितंबर 1916 को मथुरा के नागला चंद्रबन गांव के बृज इलाके में हुआ था।
=========================Courtesy========
प्रधानमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की
deendayalupadhyay,pandit deendayalupadhyay,deendayalupadhyaykijayanti