• Sat. Apr 20th, 2024

वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा-अदाणी ग्रुप के एफ पी ओ की वापसी से भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के मूल आधार प्रभावित नहीं होंगे

वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा-अदाणी ग्रुप के एफ पी ओ की वापसी से भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के मूल आधार प्रभावित नहीं होंगे
nirmalasitaraman,financeminister,adaniकेंद्रीय वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आज कहा कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के मूलभूत आधारों या इसकी आर्थिक छवि पर अदाणी समूह द्वारा अपना बीस हजार करोड़ रुपये का एफ.पी.ओ. वापस लेने का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। वे मुंबई में आज बजट पश्‍चात संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित कर रही थीं।

वित्‍तमंत्री ने विदेशी मुद्रा प्रवाह का उदाहरण देते हुए कहा कि यह अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर बाजार में भारत की प्रतिष्‍ठा का सबूत है। उन्‍होंने कहा कि पिछले केवल दो दिनों में आठ अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा आई है।

श्रीमती सीतारामन ने कहा कि एफ.पी.ओ. आते हैं और जाते हैं और सभी बाजारों में यह उतार-चढ़ाव चलता है। उन्‍होंने कहा कि अदाणी मुद्दे पर नियामक अपना काम कर रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने अपना बयान दिया है और इससे पहले बैंकों तथा जीवन बीमा निगम ने अपना निवेश बताया था। केंद्रीय वित्‍तमंत्री ने कहा कि नियामक सरकार से स्‍वतंत्र हैं और उन्‍हें बाजार को नियमित करने के लिए उचित कदम उठाने के लिए छोड़ दिया गया है।
=============================Courtesy==================
वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा-अदाणी ग्रुप के एफ पी ओ की वापसी से भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के मूल आधार प्रभावित नहीं होंगे
nirmalasitaraman,financeminister,adani

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.