नगालैण्ड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा-एनडीपीपी का गठबंधन, भाजपा 20 और एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लडेगी
@BJP4India,nagaland,nagalandassemblyelection
भारतीय जनता पार्टी ने नागालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी-एनडीपीपी के साथ गठबंधन में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। भाजपा 20 सीटों पर और एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई केंद्रीय समिति की बैठक में यह फैसला किया गया है।
नागालैंड के मौजूदा मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो उत्तरी अंगामी-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। चुनाव लड़ने वाले अन्य वरिष्ठ नेताओं में झालियो रियो, नेइकसेली निकी कीरे, टी आर जेलियांग, नीबा क्रोनू, काइतो ऐ और आर खिंग शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री वाई पैटन त्यूई सीट से चुनाव लड़ेंगे और तेमजेन इम्ना अलॉन्ग अलोंगटकी से चुनाव लड़ेंगे।
पार्टी पहली बार दो महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है, दीमापुर-तृतीय विधानसभा क्षेत्र से हकानी जाखलू और सलहौतुओनुओ क्रूस, 8-पश्चिमी अंगामी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी।
नागालैंड विधानसभा के लिए मतदान एक ही चरण में 27 फरवरी को होगा। मतगणना 2 मार्च को होगी।
============================Courtesy=================
नगालैण्ड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा-एनडीपीपी का गठबंधन, भाजपा 20 और एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लडेगी
@BJP4India,nagaland,nagalandassemblyelection