कल से संसद का बजट सत्र शुरू, भाजपा की सर्वदलीय बैठक जारी
parliament,parliamentsession,budget,budgetsatra,bugetsession,bjpसंसद के बजट सत्र से पहले आज नई दिल्ली में संसद भवन परिसर में सर्वदलीय बैठक चल रही है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल हिस्सा ले रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के इलामरम करीम, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की प्रियंका चतुर्वेदी, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में सरकार दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा करेगी। संसद का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहले दिन केंद्रीय कक्ष में लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। कल ही दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पटल पर रखा जाएगा। बजट सत्र छह अप्रैल तक चलेगा और 66 दिनों में इसकी 27 बैठकें होंगी। सत्र का पहला भाग 13 फरवरी तक चलेगा। 14 फरवरी से 12 मार्च तक सदन की कार्यवाही नहीं होगी और इस दौरान विभागों से सम्बद्ध संसदीय स्थायी समितियां अनुदान की मांगों की समीक्षा करेंगी और अपने मंत्रालयों और विभागों से संबंधित रिपोर्ट तैयार करेंगी। बजट सत्र का दूसरा भाग 13 मार्च से शुरू होगा और छह अप्रैल तक चलेगा।
==========================Courtesy=======================
कल से संसद का बजट सत्र शुरू, भाजपा की सर्वदलीय बैठक जारी
parliament,parliamentsession,budget,budgetsatra,bugetsession,bjp