इंदौर एकदिवसीय मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया, तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने किया क्लीन स्वीप
cricket,indoreoneday,INDvsNZ,teamindia,holkarstadium,indore,todayindia,todayindianews,todayindia24,rohitsharma,shubhmangil
इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के अंतिम मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर श्रृंखला तीन-शून्य से अपने नाम कर ली। भारत ने न्यूजीलैंड को 386 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 41 ओवर और दो गेंद में 295 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। भारत ने निर्धारित पचास ओवर में नौ विकेट पर 385 रन बनाए। रोहित ने 101 और शुभमन गिल ने 112 रन की शानदार पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 54 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और टिकनर ने तीन-तीन विकेट लिए।
=========================Courtesy===============
इंदौर एकदिवसीय मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया, तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने किया क्लीन स्वीप
cricket,indoreoneday,INDvsNZ,teamindia,holkarstadium,indore,todayindia,todayindianews,todayindia24,rohitsharma,shubhmangil