प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी विभागों में 71 हजार नए कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,todayindia,todayindianews,todayindia24,employement,rozgar,rozgarmela,appointmentlettarप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार भर्ती प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, व्यवस्थित और समयबद्ध बनाने की दिशा में काम कर रही है। श्री मोदी नई दिल्ली में तीसरे रोजगार मेले में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और संगठनों में भर्ती के लिए 71 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्रों को वर्चुअल माध्यम से वितरित करते समय बोल रहे थे।
भर्ती हुए युवकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति से हजारों परिवारों के जीवन में आशा की नई किरण आई है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला देश के युवाओं को सशक्त करने का सरकार का प्रयास है और आने वाले वर्षों में और नियुक्तियां की जाएंगी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने नियुक्त हुए कुछ युवकों से बात भी की। इन लोगों ने रोजगार के अवसर दिलाने के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया और कौशल विकास के लिए कर्मयोगी प्रारम्भ मॉड्यूल के महत्व को रेखांकित किया। केंद्रीय मंत्रियों ने भी असम, महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा और दिल्ली में नियुक्ति पत्र वितरित किए। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सरकारी विभागों में दस लाख पद भरने का निर्देश दिया है।
============================Courtesy==============
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी विभागों में 71 हजार नए कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,todayindia,todayindianews,todayindia24,employement,rozgar,rozgarmela,appointmentlettar