प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सरकारी विभागों और संगठनों में नव-नियुक्त 71 हजार कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,niyuktipatra,71thousandniyukti,todayindia,todayindianews,todayindia24,rozgar,rozgarmela
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नव-नियुक्त 71 हजार कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। वे नवनियुक्त कर्मचारियों को संबोधित भी करेंगे।
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद इन लोगों को देशभर में विभिन्न सरकारी विभागों में कनिष्ठ अभियंता, लोको-पायलट, तकनीशियन, निरीक्षक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, आशुलिपिक और कनिष्ठ लेखाकार, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, अध्यापक, नर्स, डॉक्टर और सुरक्षा अधिकारी के पद में नियुक्त किया जाएगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया है कि रोजगार मेला देश में रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता की दिशा में एक बड़ा कदम है। कर्मयोगी प्रबंधन माड्यूल के जरिये शुरूआती प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ये लोग रोजगार मेले में अपने अनुभव भी साझा करेंगे। कर्मयोगी प्रबंधन माड्यूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्तों के लिए ऑनलाइन अनुकूलन पाठ्यक्रम है।
========================Courtesy==================
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सरकारी विभागों और संगठनों में नव-नियुक्त 71 हजार कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,niyuktipatra,71thousandniyukti,todayindia,todayindianews,todayindia24,rozgar,rozgarmela