भुवनेश्वर में पुरूष हॉकी विश्व कप के मुकाबले शुरू, आज शाम राउरकेला में भारत का मुकाबला स्पेन से
hockey,FIHwomanworldcuphockey,odisha,bhuvneshwar,birsamundastadiumएफ आई एच पुरूष हॉकी विश्व कप में मुकाबला शुरू होने जा रहा है। दर्शकों का पसंदीदा और मेजबान भारत का मुकाबला आज शाम राउरकेला के नवनिर्मित बिरसामुंडा स्टेडियम में स्पेन के साथ होगा। 1971 में बार्सिलोना में इस टूर्नांमेंट की शुरूआत के बाद भारत तथा स्पेन विश्व कप के प्रत्येक संस्करण में जर्मनी और नीदरलैंड्स के साथ खेल चुके हैं। इससे पहले के अपने छह विश्व कप के मुकाबलों में भारत ने दो बार स्पेन के विरूद्ध मैच जीते हैं। वहीं स्पेन ने तीन बार जीत दर्ज की। 2014 विश्व कप में हेग में हुए अंतिम मैच एक-एक की बराबरी पर समाप्त हुआ। शुरूआती मैच भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सभी 16 टीमों के खिलाडी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। हॉकी प्रेमी भी अपने खिलाडियों का उत्साह बढाने के लिए तैयार दिख रहे हैं।
अन्य दो मैचों में बिरसा मुण्डा स्टेडियम में इंग्लैंड का मुकाबला वेल्स से और भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का सामना फ्रांस से होगा।
=======================Courtesy===============
भुवनेश्वर में पुरूष हॉकी विश्व कप के मुकाबले शुरू, आज शाम राउरकेला में भारत का मुकाबला स्पेन से
hockey,FIHwomanworldcuphockey,odisha,bhuvneshwar,birsamundastadium