वैश्विक निवेशक सम्मेलन में मध्य प्रदेश के लिए 15 लाख 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए
#madhyapradeshnewsdiary,#shivrajsinghchouhan,#mpcm,#mpnews,#madhyapradeshnews,#todayindia,#todayindia24,#todayindialiveमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंदौर में सम्पन्न हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन में कुल 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि निवेशकों ने ऊर्जा, कृषि और खनन क्षेत्रों में सबसे अधिक रुचि दिखाई है। ऐसे में इन प्रस्तावों के माध्यम से लगभग 29 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
श्री चौहान ने इस अवसर पर निवेशकों की सुविधा के लिये इन्वेस्ट एमपी पोर्टल के शुभारंभ की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी से यह पोर्टल काम करना शुरू कर देगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि निवेशकों को उद्योग लगाने के लिए संवाद, सहयोग, सुविधा, स्वीकार्यता, सुगमता और समन्वय की रणनीति अपनायी जायेगी।
समापन समारोह को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सामाजिक अधिकारिता मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में 35 देशों के राजदूत और महावाणिज्य दूत तथा 84 देशों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
===========================Courtesy===============
वैश्विक निवेशक सम्मेलन में मध्य प्रदेश के लिए 15 लाख 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए
#madhyapradeshnewsdiary,#shivrajsinghchouhan,#mpcm,#mpnews,#madhyapradeshnews,#todayindia,#todayindia24,#todayindialive