मूर्तिकारों को समझाइश देने थाना-स्तर पर प्रशासन करेगा बैठक, जिला प्रशासन द्वारा लिया गया निर्णय
भोपाल | 27-मई-2017
जिला प्रशासन द्वारा आज निर्णय लिया गया कि मूर्तिकारों को मिट्टी और प्राकृतिक रंग से मूर्तियों का निर्माण करने की समझाइश दी जायेगी। स्थानीय और बंगाल प्रांत से आने वाले सभी मूर्तिकार को थाना-स्तर पर बैठक कर समझाइश दी जायेगी। यह निर्णय जिला प्रशासन द्वारा आज कलेक्ट्रेट में एडीएम श्री जी.पी. माली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में नगर निगम, पुलिस के अधिकारी और एसडीएम मौजूद थे।
एडीएम श्री माली ने बताया कि गणेशोत्सव, दुर्गा उत्सव के दौरान स्थानीय और बाहर के मूर्तिकारों द्वारा मूर्तियों का निर्माण किया जाता है। इन मूर्तिकारों को मूर्ति की अधिकतम ऊँचाई 6 फीट रखने, मूर्ति का निर्माण मिट्टी और नेचुरल रंग से करने की समझाइश दी जायेगी। अगले एक हफ्ते में थाना-स्तर पर बैठक कर मूर्तिकारों को यह समझाइश दी जायेगी।