• Sat. Nov 23rd, 2024

चट्टोग्राम में बांग्‍लादेश के साथ पहले क्रिकेट टेस्‍ट मैच में भारत की पकड मजबूत

चट्टोग्राम में बांग्‍लादेश के साथ पहले क्रिकेट टेस्‍ट मैच में भारत की पकड मजबूत
BCCI,cricket,sportscrickettestmatchचट्टोग्राम में बांग्‍लादेश के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 513 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए थे।

दूसरी पारी में शुभमन गिल और चेतेश्‍वर पुजारा के बेहतरीन शतकों की मदद से भारत ने मेज़बान टीम के सामने दूसरी पारी में 513 रन बनाकर जीत का लक्ष्‍य रखा है। गिल के 110 और पुजारा के नाबाद 102 रन की मदद से भारत ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित कर दी। इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने मेज़बान टीम को पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर समेट दिया। कुलदीप यादव ने पांच जबकि, तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने तीन विकेट लिये। पहली पारी के आधार पर भारत को 254 रन की बढ़त मिली। कप्‍तान के एल राहुल चाहते तो बांग्‍लादेश को फॉलोऑन खेलने के लिये बुला सकते थे लेकिन, उन्‍होंने दूसरी पारी में भी बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। अगर भारत को यह मैच जीतकर दो मैच की श्रृंखला में बढ़त हासिल करनी है तो कल मेज़बान टीम के खिलाडि़यों को जल्‍दी आउट करना होगा।
============================Courtesy=========================
चट्टोग्राम में बांग्‍लादेश के साथ पहले क्रिकेट टेस्‍ट मैच में भारत की पकड मजबूत
BCCI,cricket,sportscrickettestmatch

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *