• Sat. Nov 23rd, 2024

प्रधानमंत्री ने कहा – गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिला जनादेश, नए भारत की आकांक्षाओं को दर्शाता है

प्रधानमंत्री ने कहा – गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिला जनादेश, नए भारत की आकांक्षाओं को दर्शाता है
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मिला जनादेश न्‍यू इंडिया की अपेक्षाओं को व्‍यक्‍त करता है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी को मिला जन समर्थन भारत के युवाओं की युवा सोच की अभिव्‍यक्ति है। प्रधानमंत्री ने यह उजागर किया कि यह भारतीय जनता पार्टी को जनता द्वारा दिए गए निर्धनों, शोषित, वंचित, जनजातीय लोगों के सशक्तिकरण का भी समर्थन है। प्रधानमंत्री गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद नई दिल्‍ली में पार्टी मुख्‍यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जोर देकर कहा कि युवाओं के दिल को केवल परिकल्‍पना और विकास से जीता जा सकता है और भाजपा के पास परिकल्‍पना है और विकास के प्रति वचनबद्धता भी है। उन्‍होंने कहा कि युवा तभी वोट करते हैं जब उन्‍हें सरकार में विश्‍वास हो और विकास कार्य दिख रहे हों। उन्‍होंने कहा कि जब युवाओं ने बडी संख्‍या में भारतीय जनता पार्टी को वोट दिए हैं, इसके पीछे यह संदेश स्‍पष्‍ट होता है कि युवाओं ने सरकार के कार्य की जांच कर ली है और सरकार पर विश्‍वास करते हैं। श्री मोदी ने कहा कि राज्‍य के इतिहास में भाजपा को प्रचंड जनादेश देकर गुजरात के लोगों ने सभी रिकार्ड तोड दिए हैं।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम पर श्री मोदी ने कहा कि भाजपा के वोटों की संख्‍या और कांग्रेस के वोटों की संख्‍या का अंतर एक प्रतिशत से कम था, जिससे स्‍पष्‍ट होता है कि राज्‍य की जनता ने भाजपा की विजय सुनिश्चित करने की कोशिश की थी। उन्‍होंने हिमाचल प्रदेश की जनता को विश्‍वास दिलाया कि केन्‍द्र सरकार राज्‍य में भाजपा की पराजय के बावजूद प्रदेश के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडेगी।

 

प्रधानमंत्री ने दो राज्‍यों में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग का धन्‍यवाद भी किया और कहा कि किसी भी मतदान केन्‍द्र पर पुनर्मतदान की आवश्‍यकता नहीं हुई।

पार्टी मुख्‍यालय में भाजपा अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपने भाषण में हिमाचल प्रदेश और गुजरात के लोगों का उनके जनादेश और कठिन परिश्रम के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्‍यवाद किया। श्री नड्डा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है, जब पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में रिकार्ड तोड ऐतिहासिक जीत हासिल की है। दिल्‍ली नगर निगम के चुनाव के परिणाम पर श्री नड्डा ने मेहनत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्‍यवाद किया। पार्टी अध्‍यक्ष ने कहा कि भाजपा दिल्‍ली नगर निगम में विपक्ष के नाते रचनात्‍मक भूमिका निभाएगी। उन्‍होंने दिल्‍ली में अरविन्‍द केजरीवाल के नेतृत्‍व की सरकार पर दिल्‍ली नगर निगम को देय 33 हजार करोड़ रूपए की राशि जारी नहीं करने का आरोप लगाया।
===========================Courtesy===================
प्रधानमंत्री ने कहा – गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिला जनादेश, नए भारत की आकांक्षाओं को दर्शाता है
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *