• Wed. May 8th, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भविष्‍य में खाद्यान्न के रूप में मोटे अनाज के इस्‍तेमाल पर जोर दिया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भविष्‍य में खाद्यान्न के रूप में मोटे अनाज के इस्‍तेमाल पर जोर दिया
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,milatप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोषक या मोटे अनाज भोजन में शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज मानव द्वारा प्रारंभिक काल में उगाई गई फसलों में शामिल थे। ये अनाज पौष्टिक तत्वों का महत्वपूर्ण स्रोत रहे हैं। श्री मोदी ने यह बात अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष के अवसर पर इटली में रोम स्थित खाद्य और कृषि संगठन के मुख्यालय में आयोजित समारोह के लिए अपने संदेश में कही। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा कारनदलाजे समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ कर सुनाया।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि पोषक अनाज के लिए विश्वभर में जारी आंदोलन खाद्य सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि पोषक अनाज की खेती सरल, जलवायु अनुकूल और सूखा प्रतिरोधी है। श्री मोदी ने कहा कि मोटे अनाज उपभोक्ता, कृषक और जलवायु के लिए बेहतर हैं।

प्रधानमंत्री ने 2023 को अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष के रूप में मनाने के लिए बधाई दी। उन्होंने इसका समर्थन करने के लिए सदस्य देशों की सराहना की।

प्रधानमंत्री की पहल पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष मनाने का फैसला किया था। इस प्रस्ताव का विश्वभर के सत्तर से अधिक देशों ने समर्थन किया था।
==========================Courtesy=================
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भविष्‍य में खाद्यान्न के रूप में मोटे अनाज के इस्‍तेमाल पर जोर दिया
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,milat

 

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *