• Thu. May 1st, 2025 10:51:34 PM

गृह मंत्री अमित शाह आज शाम नई दिल्ली में आहोम साम्राज्‍य के महान योद्धा जनरल लाचित बरफुकन की 400वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे

गृह मंत्री अमित शाह आज शाम नई दिल्ली में आहोम साम्राज्‍य के महान योद्धा जनरल लाचित बरफुकन की 400वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे
lachitbarfukan,lachitbarfukanki400jayantiगृहमंत्री अमित शाह आज शाम नई दिल्‍ली में आहोम सेनापति लाचित बरफुकन की चार सौं वीं जयंती के अवसर पर समारोह को संबोधित करेंगे। असम सरकार द्वारा आयोजित तीन दिन का यह कार्यक्रम कल राष्‍ट्रीय राजधानी में शुरू हुआ। इसका उद्देश्‍य सेनानायक और देशभक्‍त लाचित बरफुकन के बारे में राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर जागरूकता पैदा करना है।

आकाशवाणी समाचार से बातचीत में असम के हथकर्घा मंत्री यू जी ब्रह्मा ने बताया कि केन्‍द्रीय गृहमंत्री की इस कार्यक्रम में भागीदारी से समारोह का महत्‍व बढेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल समापन समारोह में हिस्‍सा लेंगे।
========================Courtesy==================
गृह मंत्री अमित शाह आज शाम नई दिल्ली में आहोम साम्राज्‍य के महान योद्धा जनरल लाचित बरफुकन की 400वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे
lachitbarfukan,lachitbarfukanki400jayanti

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *