भारत के 53वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज गोवा में रंगारंग उद्घाटन
@IFFIGoa53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ आज गोवा में होगा। उद्घाटन समारोह पणजी के निकट डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। उद्घाटन समारोह में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर तथा राज्य मंत्री एल मुरुगन शामिल होंगे। इसमें मृणाल ठाकुर, वरुण धवन, कैथरीन टेरेसाश, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन और अमृता खानविलकर जैसी कई फिल्मी हस्तियां भी शामिल होंगी।
समारोह में देश भर के फिल्म कलाकार और देश-विदेश के संगीत और नृत्य समूह अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। आजादी का अमृत महोत्सव की भावना के साथ आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह का विषय है – पिछले एक सौ वर्षों में भारतीय सिनेमा का विकास। भारतीय पैनोरमा वर्ग में 25 फीचर फिल्में और 20 गैर फीचर फिल्में दिखाई जायेंगी। अन्तरराष्ट्रीय संवर्ग में एक सौ 83 फिल्में पदर्शित की जायेंगी। उद्घाटन समारोह में स्पेन के फिल्म निर्देशक कार्लोस सौरा को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जायेगा। समारोह में पांच मुख्य देश हैं और कंट्री फोकस पैकेज के तहत वहां की आठ फिल्में दिखाई जायेंगी। महोत्सव का आरंभ ऑस्ट्रियाई निर्देशक डाइटेर बर्नर की फिल्म अल्मा एंड ऑस्कर के साथ होगी।
=========================Courtesy======================
भारत के 53वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज गोवा में रंगारंग उद्घाटन
@IFFIGoa