• Sun. Nov 24th, 2024

भारतीय रिजर्व बैंक ने थोक व्‍यापार क्षेत्र में डिजिटल रुपये की प्रायोगिक परियोजना का शुभारंभ किया

भारतीय रिजर्व बैंक ने थोक व्‍यापार क्षेत्र में डिजिटल रुपये की प्रायोगिक परियोजना का शुभारंभ किया
digitalrupee,RBI

भारतीय रिजर्व बैंक ने आज थोक बिक्री क्षेत्र में डिजिटल रुपए की पाय़लट परियोजना शुरू की। रिजर्व बैंक ने एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा है कि डिजिटल रुपया सरकारी प्रतिभूतियों में द्वितीयक बाजार लेन-देन निपटाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। आरबीआई को आशा है कि ई-रुपया अंतर बैंक बाजार को और कार्यकुशल बनाएगा और इससे लेन-देन लागत में कमी आएगी। रिजर्व बैंक ने बताया कि इस पायलट परियोजना के नतीजों के आधार पर अन्य थोक लेन-देन और सीमा पार भुगतान की प्रणाली तैयार की जाएगी।

रिजर्व बैंक ने नौ बैंकों – भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एचएसबीसी बैंक को इस पायलट परियोजना में भागीदारी के लिए चिन्हित किया है।

खुदरा क्षेत्र में डिजिटल रुपए के इस्तेमाल की परियोजना चयनित स्थलों पर एक महीने के भीतर शुरू की जाएगी।
============================Courtesy====================
भारतीय रिजर्व बैंक ने थोक व्‍यापार क्षेत्र में डिजिटल रुपये की प्रायोगिक परियोजना का शुभारंभ किया
digitalrupee,RBI

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *