प्रधानमंत्री कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,pradhanmantrikisansamellanप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में देश भर से 13 हजार से अधिक किसान और लगभग एक हजार पांच सौ कृषि स्टार्टअप हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों के एक करोड़ से अधिक किसानों के भी वर्चुअल माध्यम से भाग लेने की संभावना है। सम्मेलन में शोधकर्ता, नीति निर्माता और अन्य हितधारक भी भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री छह सौ प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का भी उद्घाटन करेंगे। इस योजना के अन्तर्गत देश में उर्वरकों की तीन लाख तीस हजार से अधिक खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों में परिवर्तित किया जाएगा।
ये केंद्र किसानों की विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करेंगे और कृषि उपकरण, मिट्टी, बीज और उर्वरकों के लिए परीक्षण सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना – एक राष्ट्र एक उर्वरक का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री भारत यूरिया बैग की शुरूआत करेंगे। इससे कंपनियों को एक ही ब्रांड नाम – भारत के तहत उर्वरकों के विपणन में मदद मिलेगी।
श्री मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 16 हजार करोड़ रुपये की 12वीं किस्त प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से जारी करेंगे। इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में छह हजार रुपये प्रति वर्ष दिए जाते है। अब तक दो लाख करोड़ से अधिक पात्र किसान परिवारों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।
======================Courtesy=======================
प्रधानमंत्री कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,pradhanmantrikisansamellan